Bhopal Crime : पत्नी पर घासलेट डालकर जिंदा जलाने वाले पति को दबोचा

Share

Bhopal Crimeजीवन और मौत से जूझ रही है महिला, रेलवे पटरी किनारे से आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी के गौतम नगर इलाके में पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने वाले पति (Bhopal Crime) को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

गौतम नगर थाना पुलिस के अनुसार राजधानी में हुई इस घटना की खबर हमीदिया अस्पताल से मिली थी। हमीदिया अस्पताल से शुक्रवार रात फोन आया था। पुलिस को बताया गया था कि एक महिला जो 75 फीसदी झुलसी (Bhopal Women Burn Case) है उसे लाया गया है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और महिला के बयान दर्ज किए गए। झुलसी महिला रीना पांडे पति लखन लाल पांडे उम्र 33 साल है। वह मूलत: उज्जैन रेलवे लाइन केबिन के पास अटल अयूब नगर में रहती हैं। उसने बताया कि पति लखन लाल ने उससे भजिए बनाने को कहे थे। इसके साथ लखन ने शराब पी। इसी दौरान छोटी सी कहासुनी गाली—गलौज में तब्दील हो गई। जिसके बाद लखन लाल ने तेल की कुप्पी रीना पर उड़ेल दी और आग लगाकर भाग गया।

पुलिस अफसरों ने बताया कि रीना के मजिस्ट्रीयल बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का (Bhopal Crime) प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पुलिस को पटरी किनारे घुमते मिला। जिसे अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं। इधर, पत्नी रीना की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने जांच के लिए घासलेट की कुप्पी समेत अन्य सामान जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं। इसलिए आस—पास की मदद से उसके परिजनों को तलाश गया हैं। परिवार रेलवे स्टेशनों के आस—पास मजदूरी करता था।

यह भी पढ़ें:   Fake Call: इस तरह से आवाज निकाल करता था एसपी और विधायक ​को परेशान
Don`t copy text!