Urja Desk News: एसीपी ने ऑटो चालक को माला पहनाकर किया सम्मान 

Share

Urja Desk News: दीपक को यह अहसास ही नहीं था कि वह जो जानकारी कांस्टेबल को दे रहा है उसके बाद पुलिस की गाली नहीं बल्कि पहचान दिला देगा

Urja Desk News
गोविंदपुरा संभाग एसीपी अक्षय चौधरी अच्छा काम करने वाले ऑटो चालक दीपक सोनी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए। इस मौके पर थाना प्रभारी गोविंदपुरा लोकेंद्र सिंह, ऊर्जा डेस्क प्रभारी एएसआई रामकुंवर धुर्वे, लिंक अधिकारी सोनिया पटेल।

भोपाल। राजधानी होने के चलते प्रदेश का हर व्यक्ति यहां आता-जाता है। इसलिए यहां हर वर्ग से जुड़े व्यक्ति को अपने जीवन का बेहतर पल बाहरी व्यक्ति को देना चाहिए। ऐसा करने से भोपाल (Urja Desk News) शहर की एक अलग पहचान होगी। यह विचार एसीपी गोविंदपुरा संभाग अक्षय चौधरी ने व्यक्त किए। वे ऑटो चालक दीपक सोनी को सम्मानित कर रहे थे। दरअसल, दीपक सोनी की जागरूकता से एक नाबालिग को कुछ दिन पहले रेस्क्यू किया गया था। वह चाचा-चाची की फटकार के बाद घर छोड़कर भोपाल आ गई थी। बस स्टेंड पर उतरते साथ वह ऑटो चालक से टकराई और अनाथ आश्रम का रास्ता पूछने लगी। लेकिन, चालक ने उसको पुलिस कांस्टेबल की मदद से गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क पहुंचा दिया।

ऐसे मिला माता-पिता का पता

जानकारी के अनुसार नाबालिग की उम्र 12 साल है। उसने पहले पूछताछ करने मेें जुटी गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क प्रभारी एएसआई रामकुंवर धुर्वे और लिंक अधिकारी हवलदार सोनिया पटेल (HC Soniya Patel) की मदद ली गई। नाबालिग ने बताया कि उसके पिता की मौत हो गई। तब से मां अलग रहती है। उसकी परवरिश चाचा-चाची करती है। वे उसे पढ़ने नहीं देते और फटकारते रहते हैं। इसी आवेश में वह घर छोड़कर भोपाल आ गई थी। सोनिया पटेल को उसकी बताई कहानी पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने एसीपी गोविंदपुरा संभाग अक्षय चौधरी (ACP Akshay Chaudhry) की मदद से एडीसीपी रिचा चौबे तक वास्तविक जानकारी पहुंचाई। एडीसीपी रिचा चौबे (ADCP Richa Chaubey) ने इस मामले में सीडब्ल्यूसी को शामिल करते हुए अर्चना सहाय (Archna Sahay) की मदद ली। इसके बाद बच्ची की काउंसलिंग हुई। इसमें काफी कुछ बातें बच्ची ने बताई। जिसकी मदद से पुलिस उसके माता-पिता को संपर्क करने में कामयाब हो गई।

डीजीपी ने जताई है विशेष चिंता

Urja Desk News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।

बच्ची को बचाने में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में ऑटो चालक दीपक सोनी (Deepak Soni) बना। जिसको सम्मानित करने का फैसला लिया गया। दीपक सोनी को पिछले दिनों गोविंदपुरा संभाग (Urja Desk News) कार्यालय में बुलाकर एसीपी अक्षय चौधरी ने सम्मानित किया। इसके अलावा नाबालिग के मामले में तुरंत एक्शन लेने वाली पुलिस की टीम एएसआई रामकुंवर धुर्वे (ASI Ramkunwar Dhurve), लिंक अधिकारी सोनिया पटेल, कांस्टेबल सुनील राठौर (Con Sunil Rathore) को भी शाबाशी दी। उल्लेखनीय है कि यह जब किया जा रहा था तब पुलिस महानिदेशक की तरफ से पूरे प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए जा रहे थे। जिसमें कहा गया है कि नवरात्र तक पुलिस के अधिकारी गरबा समाप्त होने के बाद भी विशेष पेट्रोलिंग तब तक करेंगे जब तक बालिकाएं अथवा महिलाएं सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाती। इस आदेश के पहले गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क (Govindpura Urja Desk) तत्पर होकर बच्ची की सुरक्षा को लेकर कार्य में जुटा हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निगरानी बदमाश समेत दो दर्जन के खिलाफ कार्रवाई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Urja Desk News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!