Bhopal Loot News: हवाला का नया ट्रेंड सामने आया, विवादों में फंसी गुजरात की कंपनी 

Share

Bhopal Loot News: लूटपाट के मामले में गिरफ्तार दो बदमाशों ने किया खुलासा, भोपाल पुलिस की तरफ से आयकर विभाग को दी जाएगी जानकारी

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लूटपाट के एक सनसनीखेज मामले में चौका देने वाला मामला सामने आया है। लुटेरों ने देश के आर्थिक ढ़ांचे में सेंध लगाने की एक कारगर योजना बनाई थी। यह बात लुटेरे जानते थे, इसलिए फायदा उठाने के लिए लूट की वारदात की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के हबीबगंज  थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसकी एफआईआर भी पीड़ित व्यक्ति ने देरी से दर्ज कराई थी। लुटेरों की संख्या छ​ह थी जिन्होंने गुजरात की एक फर्म के कर्मचारी के बैग में रखे 20 लाख रूपए छीन लिए थे। इसी मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को दबोचा है। यह दोनों आरोपी हैदराबाद के तेलंगाना से टैक्सी बुक करके लूटपाट करने भोपाल आए थे। पुलिस को इस मामले में अभी भी चार आरोपियों की तलाश है।

यह थी वारदात जिसके बाद पुलिस ने शुरू की थी पड़ताल

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस घटना को लेकर 31 मई को 303/23 धारा 394 (मारपीट कर लूटपाट का मामला) दर्ज किया गया था। जिसकी शिकायत किशन पटेल (Kishan Patel) ने दर्ज कराई थी। वह मूलत: गुजरात (Gujrat) के मेहसाणा (Mehsana) का रहने वाला है। वह गुजरात की फर्म में नौकरी करता है और पिपलानी (Piplani) इलाके में रहता है। उसने बताया था कि वह अपने दोस्त मोहित के साथ 1100 क्वार्टर में आया था। उसे कंपनी से 10 लाख रूपए का कर्ज लेने वाले व्यक्ति ने वहां भेजा था। उससे रकम लेना थी इस कारण वह चला गया था। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे इर्टिगा कार TS—07-JN-5340 में सवार थे। जिनकी संख्या छह थी। आरोपियों ने पुलिस बनकर किशन पटेल से स्कूल बैग छीन लिया था। उसके भीतर बीस लाख रूपए रखे हुए थे। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने कार मालिक से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि कार टैक्सी कोटे की है।

होटल की लोकेशन खंगालने पर मिला पुलिस को सुराग

होटल चैक करने पर आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। आरोपियों को दूसरी बार 26 मई को भी आते देखा गया था। आरोपियों का एमपी के अलावा राजस्थान (Rajasthan) के शहरों मे मूवमेंट था। इसी आधार पर 02 जून को ब्यावरा-राजगढ़ रोड़ पर सोनकच्छ टोल-प्लाजा के पास से उन्हें हिरासत में लिया गया। कार के भीतर बत्तुला महेश और चिन्नम कृष्णा मिले। वे दोनों हैदराबाद (Hyderabad) और तेलंगाना (Telangana) में रहते हैं। आरोपियों ने हबीबगंज (Habibganj) की लूट की घटना अपने चार अन्य साथी अनिल, शेखर, सतीश और प्रदीप के साथ मिलकर अंजाम देना कबूला। पुलिस चारों आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। आरोपी चिन्नम कृष्णा (Chinnam Krishna) ने बताया कि वह खेती की जमीन खरीदना चाहता था। जिसके लिए बैटिंग एप (Batting App) के माध्यम से उसने अपने बैंक खाते में दस लाख और दूसरे माध्यम से नकद दो लाख राशि ले चुका था। यह पता चलने पर उसको लूट करने की योजना सूझी। यह रकम पुलिस ने जब्त कर ली है। बाकी रकम उसके चार साथियों के पास मौजूद हैं।

ऐसे कर रही बैटिंग कंपनी फर्जीवाड़ा

पुलिस जांच में पता चला है कि बत्तुला महेश और चिन्नम कृष्णा छोटी राशि सट्टा बेटिंग एप पर लगाते थे। इसके बाद एप की हेल्प डेस्क के माध्यम से सट्टा खेलने की आईडी में लिमिट बढाने के लिए बोला जाता था। बड़ी रकम बैटिंग एप खाते में न जमा करके हवाला के माध्यम से नगद भेजा जाता था। इसके लिए बैटिंग एप हवाला कारोबारी का नंबर देती थी। जिस पर आरोपी हवाला कारोबारी को फोन करके रकम देने के बहाने बुलाकर लूट (Bhopal Loot News) करते थे। नगद पैसे नही होने की स्थिति में उसे धमकाकार उसके मोबाईल फोन से गेमिंग एप डेस्क को बताई गई राशि क्लियर कराकर ठगी कर लेते थे। जिस कारण गेमिंग एप से वह राशि आरोपियो की बैटिंग आईडी में आने पर आरोपी वह राशि अपने बैंक खाते मे ट्रांसफर कर लेते है।

कंपनी के खातों की जानकारी आयकर को भेजी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

पुलिस ने इस मामले में बतुल्ला महेश (Batulla Mahesh) पुत्र बतुल्ला यादैय्या उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया है। वह हैदराबाद के अल्कापुरी काँलोनी (Alkapuri Colony) का रहने वाला है। इसी तरह चिन्नम कृष्णा पुत्र नरसिम्हा उम्र 29 साल को दबोचा गया। वह पेशे से ड्रायवर है और एनटीआर हैदराबाद में रहता है। इस पूरी कहानी में पुलिस ने भोपाल के ईदगाह हिल्स में रहने वाले व्यक्ति की भूमिका कोई खुलासा नहीं किया है। दरअसल, लूटपाट जिस फर्म के कर्मचारी के साथ हुई उसने दस लाख रूपए देने के लिए घटना स्थल पर बुलाया था। इस पूरी कहानी में गुजरात की फर्म की भूमिका भी संदिग्ध है। जिसको लेकर पुलिस के अधिकारियों ने स्थिति साफ नहीं की है। फरार चार आरोपियों और गिरफ्तार दो आरोपियों की मुलाकात को लेकर भी स्थिति अभी साफ नहीं है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: मर्डर का हल्ला मचा, शरीर में खरोंच भी नहीं मिली

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!