Bhopal Crime: मर्डर का हल्ला मचा, शरीर में खरोंच भी नहीं मिली

Share

लॉक डाउन में महंगे गांजे को पीने के दौरान ड्रायवर से हुए विवाद के बाद मौत

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शहर में मर्डर का हल्ला (Bhopal Murder Rumour) मच गया। वह भी तब जब शहर में लॉक डाउन चल रहा है। लेकिन, उसकी पड़ताल हुई तो घटना पूरी हवा—हवाई निकली। हालांकि एक व्यक्ति की मौत जरुर हुई थी। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात क्षेत्र में स्थित रातीबड़ इलाके का है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। घटना को लेकर एक चश्मदीद पुलिस को मिल गया है। जिसके बयान के बाद यह पूरा मामला बदल गया है।

रातीबड़ थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शुक्रवार दोपहर इलाके में हल्ला मच गया था कि पत्थर से सिर कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या (Bhopal Murder Rumour Case) कर दी गई है। घटना मिलेनियम कॉलेज के नजदीक बताई जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो वहां एक चश्मदीद राम नाम का व्यक्ति मिला। इधर, हमीदिया अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि 60 वर्षीय रमेश मालवीय मृत हालत में इलाज के लिए लाया गया है। परिजन उसको पहले शारदा अस्पताल (Sharda Hospital) ले गए थे। वहां से उसको हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया था। पुलिस ने राम और रमेश के मामले की कड़ी जोडी तो यह कहानी निकलकर सामने आई। रमेश मालवीय (Ramesh Malviya) ड्रायवर है जो गांजा पीने का आदी भी है। उसको गांजा पीने को लेकर राम से विवाद हुआ था। इसी विवाद के दौरान वह अचेत हो गया था। पुलिस ने संभावना जताई है कि रमेश की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। हालांकि उसको पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जाति विशेष की महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!