Bhopal News: पत्नी की मौत से दुखी वृद्ध ने की खुदकुशी

Share

Bhopal News: मौत धोखा न दे दे, इसलिए वृद्ध ने न बचने के लिए किए थे ऐसे इंतजाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। खुदकुशी सभ्य समाज के लिए अच्छी बात नहीं हैं। जीवन में सुख—दुख आते हैं। उसका सामना किया जाता है। लेकिन, एक वृद्ध को इस बात का जुनून सवार हो गया। दरअसल, वह अपनी पत्नी की मौत के बाद से टूट गया था। वह अपने आपको अकेला महसूस कर रहा था। उसने जिस अंदाज में खुदकुशी (Suicide News) की वह उसकी मानसिक बीमारी को बयां कर रही है। यदि आपको भी ऐसा महसूस हो तो तुरंत चिकित्सीय सलाह ले और रिश्तेदारों से बातचीत करने का प्रयास करें। यह मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन देखकर हैरान रह गई।

सुसाइड नोट में लिखी यह बातें

गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार 15 मार्च की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने 70 वर्षीय पिता सुरेंद्र श्रीवास्तव के मौत की खबर दी थी। पुलिस को लगा कि वृद्ध है सामान्य मौत होगी। लेकिन, जब वह मौके पर पहुंची तो वह घटनास्थल देखकर हैरान रह गई। गांधी नगर पुलिस मर्ग 09/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सुरेंद्र श्रीवास्तव (Surendra Shrivastava) के बच्चे भोपाल नगर निगम में नौकरी भी करते हैं। पत्नी की पांच साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद से ही वह परेशान चल रहे थे। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करता हूं। उनके बिना रह नहीं पा रहा हूं। उनके पास जा रहा हूं। पुलिस को सुरेंद्र श्रीवास्तव की गर्दन में प्लास्टिक की पन्नी लिपटी मिली (Suicide News) थी। जिसको उन्होंने अपने लोवर के नाड़े से गला भी कसकर बिस्तर पर लेटे (Bhopal Crime News) थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वेटरनरी में तैनात युवक की सड़क हादसे में मौत 

जेल बंदी की मौत

Bhopal News
गांधी नगर थाना, जिला भोपाल, फाइल फोटो

गांधी नगर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मामले की विस्तार से जांच की जाएगी। अभी शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इधर, गांधी नगर सेंट्रल जेल में महिला बंदी लीला बाई पत्नी शिवचरण उम्र 58 साल की मौत हो गई है। उसे तबीयत बिगड़ने पर 14—15 मार्च की दरमियानी रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान ढ़ाई बजे मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस को डॉक्टर अहिरवार ने दी थी। गांधी नगर पुलिस मर्ग 08/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला जेल बंदी का है इसलिए न्यायिक जांच भी की जाएगी।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!