Bhopal News: हिस्ट्रीशीटर ने मचाया उत्पात

Share

Bhopal News: न्यू मार्केट में पानी का कैंपर मारा फिर ईट से हमला तब भी नुकसान नहीं हुआ तो फर्शी उठाकर कपड़ा दुकान में की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कपड़ा दुकान में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने जमकर उपद्रव मचाया। उसने पहले बंद दुकान में ईट उठाकर मारी। जब टफन गिलास नहीं टूटा तो उसने पानी का कैंपर उठाकर मारा। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। फिर भी कोई नुकसान नहीं हुआ तो आरोपी ने फर्शी उठाकर उसे चकनाचूर कर दिया। पुलिस ने कार में तोड़फोड़ होने की बात की है।

कपड़ा दुकान में की तोड़फोड़

यह घटना 06 जून की रात लगभग साढ़े दस बजे न्यू मार्केट (New Market) में हुई थी। यहां वैरायटी कलेक्शन दुकान (Variety Collection Shop) में यह तोड़फोड़ की गई थी। दुकान मालिक आदित्य सिंह परिहार (Aditya Singh Parihar) ने बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। आरोपी दो बाइक (Biike) में सवार होकर आए थे। जिनकी संख्या चार है। एक बदमाश है जिसका नाम मोनू ठाकुर (Monu Thakur) है। वह कमला नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) बदमाश है। उसने एक व्यक्ति की हाथ की तीन अंगुलियां भी काट दी थी। मोनू ठाकुर को इंदौर (Indore)  पुलिस भी तलाश रही है। वहां एक बाइक (Bike) चोरी करके फरारी काट रहा है। उसके साथ मौजूद तीन अन्य अभी सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने इस मामले में तोड़फोड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण की जांच एएसआई चंद्रभान सिंह (ASI Chandrabhan Singh) कर रहे हैं। हालांकि उनकी तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गिरवी जेवरात की रकम पर्स से निकालकर चंपत चोर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!