Bhopal News: बंटाई की रकम भुगतान को लेकर आरोपी और उसकी पत्नी ने मचाया हंगामा, प्रकरण दर्ज

भोपाल। पुजारी की कार को पत्थर बरसाकर बुरी तरह से चकनाचूर कर दिया गया। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की स्टेशन बजरिया थाना पुलिस कर रही है। ऐसा करने वाले आरोपी दंपति है जो 60 हजार रुपए नहीं मिलने को लेकर नाराज थे। हमले के दौरान आरोपी भी जख्मी हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कार में की तोड़फोड़
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार करारिया फॉर्म के पास किड्स केयर स्कूल के नजदीक जगदीश भार्गव (Jagdish Bhargav) पिता नंदकिशोर भार्गव उम्र 40 साल रहते हैं। वे घरों में जाकर पूजा—पाठ करने का काम करते हैं। उन्होंने कुछ समय पूर्व दीपक यादव (Deepak Yadav) को खेत बंटाई पर दिया था। जिसके 60 हजार रुपए उसे भुगतान करना थे। वह लंबे अरसे से इन पैसों को लेकर तकाजा कर रहा था। जब वह रकम नहीं मिली तो पत्नी पिंकी यादव (Pinky Yadav) के साथ 15—16 मई की दरमियानी रात लगभग बारह बजे जगदीश भार्गव के घर पर आया। यहां सामने खाली प्लॉट पर उनकी कार (Car) एमपी—04—जेडएच—0218 खड़ी थी। पहले दीपक यादव ने हाथ मारकर कार के शीशे तोड़ना चाहा। जिसमें कांच का टुकड़ा लगने से वह जख्मी हो गया। इसके बाद उसने पत्थर उठाकर कार में लगे सभी जगहों के शीशे तोड़ दिए। इसके अलावा बाइक और एक्टिवा को भी धक्का देकर गिरा दिया। आरोपी पति—पत्नी पैसा नहीं देने पर और अधिक नुकसान करने की धमकी देकर भाग गए। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति—पत्नी के खिलाफ प्रकरण 105/25 दर्ज कर लिया है। तोड़फोड़ के कारण करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।