MP PHQ News: पीएचक्यू के रिटायर्ड लायब्रेरियन के जज्बे को सलाम

Share

MP PHQ News: एडीजी अनुराधा शंकर सिंह ने पालीवाल अस्पताल पहुंचकर किया पुलिस रेगुलेशन एक्ट की अपडेट पुस्तक का विमोचन

MP PHQ News
पालीवाल अस्पताल में एडीजी अनुराधा शंकर सिंह की तरफ से बज्मी की पुस्तक भेंट करते हुए। चित्र पुलिस मुख्यालय जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी।

भोपाल। काम के लिए जज्बे को समर्पित यह समाचार एमपी पुलिस मुख्यालय से जुड़ा है। यहां पहले लायब्रेरियन डॉक्टर फरीज बज्मी हुआ करते थे। वे अस्वस्थ्य होने के बावजूद एमपी पुलिस (MP PHQ News) के लिए पिछले चार साल से एक काम कर रहे थे। बज्मी पुलिस रेगुलेशन एक्ट में हुए कई बदलाव के कारण मैदानी कर्मचारियों की पीड़ा को समझ रहे थे। इसलिए उन्होंने यह बीड़ा उठाया और पुलिस रेगुलेशन की किताब में कई धाराओं को अपडेट कर दिखाया। उनकी इस पहल पर उनका उत्साह बढ़ाने के लिए एडीजी अनुराधा शंकर सिंह पालीवाल अस्पताल पहुंची। उन्होंने उनके किए कार्य की सराहना करते हुए पुस्तक का विमोचन किया।

परिवार की मौजूदगी में एडीजी ने किया पुस्तक विमोचन

पुलिस की मख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सेवानिवृत्‍त लायब्रेरियन डॉ फरीद बज्मी (Dr Fareed Bazmi) ने अथक प्रयासों के साथ इन सभी संशोधनों को समेकित करते हुए पुस्तक के रूप में तैयार किया जो कि पुलिस विभाग के प्रत्येक कर्मचारी के लिए यह नवीनतम संशोधनों सहित एक प्रमाणिक एवं उपयोगी दस्तावेज सिद्ध होगा। इस कार्य को पूरा करने में बज्मी को 4 वर्ष लगे। उन्होंने गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद पूर्व में प्रकाशित एक्ट की सभी त्रुटियां दूर करने के साथ –साथ पुलिस एक्ट में बने नए कानूनों को भी इस पुस्तक में संकलित किया। बज्मी के गंभीर रूप से अस्वस्थ्य होने के कारण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर (ADG Anuradha Shankar) ने पालीवाल अस्‍पताल (Paliwal Hospital) जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। इसके साथ ही इस पुलिस रेगुलेशन एक्ट की नवीनतम किताब का विमोचन भी फरीद बज्मी के हाथों कराया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी मलय जैन, एडिशनल डीसीपी महावीर मुजाल्दे, एआईजी इरमीन शाह सहित फरीद बज्मी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चोरी के तीन वाहन बरामद 
Don`t copy text!