Bhopal News: ट्रक की टक्कर के बाद पिछले दो पहिए निकलकर सड़क किनारे पहुंचे, हादसे में पांच छात्रों को मामूली चोटें आई, यूनिवर्सिटी बस के ड्रायवर ने दर्ज कराया प्रकरण, बस की फिटनेस पर खड़े हो रहे सवाल

भोपाल। टीटी नगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की अनफिट बस हादसे में एक डॉक्टर की अकाल मौत हो गई थी। गंभीर हादसे में भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा निलंबित भी हुए थे। वे कोर्ट से बहाली का आदेश ले आए। वहीं स्कूल के सचिव और मैनेजर प्रदीप पांडे को कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस हादसे को अभी एक पखवाड़ा नहीं हुआ इधर, भोपाल (Bhopal News) देहात के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में स्थित सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे से यूनिवर्सिटी की बस के फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, उसके दो पिछले पहिए ट्रक की टक्कर लगने के बाद बाहर निकाल आए थे।
बसों के फिटनेस को लेकर गंभीर लापरवाहियां
स्कूल—कॉलेज की बसों के फिटनेस को लेकर राजधानी में ही बड़ी गंभीर लापरवाहियां एक के बाद एक उजागर हो रही है। आईपीएस स्कूल (IPS School) प्रबंधन ने अनफिट बस को ई—रिक्शा चलाने वाले ड्रायवर को सौंप दिया था। जब वे फंसे तो बचने के लिए फर्जी एग्रीमेंट पुरानी तारीख में बेचने का बना लिया। जिसमें स्कूल के सचिव प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) को आरोपी बनाया गया। यह सौदा बैरसिया निवासी प्रवेश नागर (Pravesh Nagar) से किया गया था। ड्रायवर विशाल बैरागी (Vishal Bairagi) था जो आईपीएस स्कूल की अनफिट बस को चला रहा था। स्कूल बस में बारात थी। पुलिस के अधिकारी ब्रेक फेल होने की बात को भी नहीं मान रहे हैं। इसलिए नए सिरे से बस की फिटनेस को चेक किया जा रहा है। यह हृदय विदारक घटना 12 मई की सुबह लगभग 11 बजे हुई थी। इस मामले की लचर विवेचना करने के चलते टीटी नगर (TT Nagar) थाने के प्रभारी सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjaria) को भी अधिकारियों ने हटा दिया था। आईपीएस स्कूल के संचालक अशोक नंदा (Ashok Nanda) है जो प्रदेश में हुए स्वास्थ्य महकमे के एक घोटाले में हुई एफआईआर में चर्चित हुए थे। अशोक नंदा साकेत नगर (Saket Nagar) में ही एक अन्य प्रायमरी स्कूल भी चलाते हैं। टीटी नगर स्थित बाणगंगा चौराहे पर हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस प्रदीप पांडे के अलावा अन्य प्रबंधकीय लोगों की जिम्मेदारी को लेकर अभी पड़ताल कर रही है।
आईपीएस के बाद डीपीएस का मामला उजागर
आईपीएस स्कूल बस (IPS School Bus) दुर्घटना के बाद ही डीपीएस स्कूल (DPS School) भी चर्चा में आया है। यहां स्कूल की बस से सूरज नगर (Suraj Nagar) में 10 दिसंबर, 2024 को भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस दुर्घटना (Bhopal News) को डीपीएस स्कूल ने भी छुपाया था। हादसे में बच्चे भी घायल हुए थे। इस मामले में प्रकरण 20 मई को रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस ने दर्ज किया है। हादसे में स्कूल बस ड्रायवर अरुण कुमार शर्मा (Arun Kumar Sharma) बुरी तरह से जख्मी है। उसके कई आपरेशन हो चुके हैं। इन दोनों घटनाओं के बाद अब सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Sam Global University) बस हादसा चर्चा में आ गया। इस संबंध में बिलखिरिया (Bilkhiria) थाने में चिरोंजी लाल धाकड़ ( Chironji Lal Dhakad) पिता देवकिशन धाकड़ उम्र 45 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह रायसेन (Raisen) जिले के गैरतगंज स्थित ग्राम पट्टी का रहने वाला है। चिरोंजी लाल धाकड़ सैम यूनिवर्सिटी की बस दो साल से चला रहा है। दुर्घटना 21 मई की सुबह लगभग सवा नौ बजे हुई थी। ड्रायवर अयोध्या नगर स्थित मीनाल (Minal) गेट से बिलखिरिया में स्थित सैम यूनिवर्सिटी में बच्चों को लेकर जा रहा था। ग्राम खजूरी नाका के पास उसने ट्रक (Truck) एमएच—40—सीटी—0043 को ओवरटेक किया। ट्रक ड्रायवर ने बस के आगे जाते ही यू टर्न लेने के लिए वाहन मोड़ा तो ट्रक के बंफर में लगा हुक बस के बाएं हिस्से के पिछले पहिए में फंस गया। जिस कारण कॉलेज की बस के दोनों पहिए एक्सल रॉड से टूटकर अलग हो गए। इस कारण यूनिवर्सिटी की बस एमएच—34—एबी—8055 की बॉडी तेज झटके के साथ सड़क पर गिरी। बस में आयुर्वेदिक डिपार्टमेंट के 16 छात्र बस से कॉलेज जा रहे थे। उस वक्त बस में सवार छात्र ऋषिकेश पाटिल (Rishikesh Patil) , अतुल, श्वेता भागवत (Shweta Bhagwat) , एकता गुप्ता (Ekta Gupta) और वैभव नंद (Vaibhav Nand) को चोटें आई। बिलखिरिया थाना पुलिस ने इस ट्रक ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण 159/25 दर्ज कर लिया है। बस को टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्रायवर समीर (Sameer) है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी उमेश चौहान (TI Umesh Chauhan) ने बताया कि सैम यूनिवर्सिटी (SAM University Bus) की बस का परमिट 2027 तक जारी है। वहीं दिसंबर, 2025 तक फिटनेस है। बस में बीमा समेत अन्य समस्त दस्तावेज वैद्य पाए गए हैं। हालांकि सोशल मीडिया में बस की हालत को देखने के बाद जमकर एनएसयूआई समेत लोगों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को ट्रोल किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।