Bhopal News: दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: गैस एजेंसी से छूट गई थी नौकरी, नशे की लगी थी बुरी लत, फांसी लगाकर की खुदकुशी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Suspicious Case) हो गई। यह घटनाएं भोपाल सिटी के गौतम नगर और शाहपुरा इलाके की है। एक मामला आत्महत्या (Suicide Case) का है जिसमें अभी कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार हैं। जिसके बाद वह जांच की दिशा तय करेगी।

घर में गिरने के बाद अस्पताल ले गए

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 03 मार्च की सुबह लगभग आठ बजे सुमित पवार ने अपने पिता सिद्धार्थ पवार पिता भगवान दास पवार उम्र 43 साल के खुदकुशी करने की जानकारी दी थी। घटना ईश्वर नगर इलाके में हुई थी। सिद्धार्थ पवार (Sidharth Pawar) पहले विद्या नगर स्थित गैस एजेंसी में पहले काम करता था। वहां से उसकी नौकरी कुछ महीने पहले छूट गई थी। वह शराब पीने की लत से घिरा था। बेटा सुमित पवार पान की गुमठी चलाता है। शाहपुरा पुलिस मर्ग 07/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इधर, गौतम नगर थाना पुलिस के अनुसार 03 मार्च की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर गुप्ता ने मृत हालत में एक व्यक्ति को लेकर आने की जानकारी दी थी। शव की पहचान प्रकाश चंद्र मौर्य पिता स्वर्गीय अमरचंद्र मौर्य उम्र 32 साल के रुप में हुई। वह छोला रोड स्थित राजगढ़ कॉलोनी में रहता था। प्रकाश चंद्र मौर्य (Prakash Chandra Mourya) के परिजनों ने बताया कि उसको कोई बीमारी थी। चक्कर आने के बाद वह गिर गया था। गौतम नगर पुलिस मर्ग 06/22 दर्ज कर विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें:   MP IT Raid: इंकम टैक्स की कार 4207 बनी चर्चा का विषय

 

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Job Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!