Bhopal Crime: पति की मौत के बाद उजागर हुआ बीबी का राज

Share

पागल होने पर इलाज कराने की बजाय 20 साल पहले छोड़ दिया था

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉक डाउन में कई तरह के चेहरे सामने आ रहे हैं। कुछ अच्छे है तो कुछ बेहद खराब है। माफिया दहशत में मुनाफाखोरी (Bhopal Mafia) करके कारोबार करने में जुटा है। इधर, कुछ सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस अधिकारी से लेकर सामाजिक संस्थाएं मदद करके मिसाल (Bhopal Lock Down Effect) भी पेश कर रहे है। लेकिन, इसी लॉक डाउन में हुई मौत ने पति—पत्नी के मजबूत कहे जाने वाले रिश्ते का कड़वा सच भी सामने लेकर आया है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के कोतवाली इलाके का है। यहां पुलिस को एक लावारिस (Bhopal Unidentified Body) लाश मिली थी। इस लाश की पड़ताल करते हुए पुलिस जहां पहुंची और सच्चाई जानी वह सुनने के बाद वह भी हैरान (Bhopal Shocked News) रह गई।

कोतवाली थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इलाके में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। आस—पास लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह इलाके में ऐसे ही घुमता था और लोग जो भी उसे दे देते थे वह खा लेता था।   लोगों ने यह भी बताया कि उसकी मानसिक (Bhopal Mental Person Death) हालत ठीक भी नहीं दिखती थी। पुलिस ने पड़ताल की तो उसके जेब से काफी पुराने दस्तावेज मिले। इनमें एक फोन नंबर भी था। उस पर पुलिस ने फोन लगाया तो दूसरी तरफ से महिला ने उठाया। जब उसने उस व्यक्ति से उसके रिश्ते जाने तो पुलिस भी हैरान रह गई। जिस महिला से बातचीत की जा रही थी वह उसकी पत्नी थी। शव की पहचान रविशंकर (Ravishankar) पिता  सीता लाल उम्र 36 साल के रुप में हुई। महिला ने बताया कि रविशंकर उसका पति है। वह 20 साल पहले पागल हो गया था। जिसकी वजह से वह घर से चला गया था। उसके जाने के बाद महिला ने दूसरी शादी भी कर ली थी। पुलिस ने पीएम के बाद शव महिला को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Political Gossip: भाजपा—कांग्रेस में चौका सकते हैं कई नाम

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!