Bhopal News: पत्थर और जैक पर टिकाकर ट्रक के पहिए खोल ले गए

Share

Bhopal News: ट्रक बेचने का चल रहा था सौदा, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Bhopal News
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

भोपाल। चोर कितने शातिर होेते है इस घटना से आपको पता चल जाएगा। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद इलाके की है। यहां शातिर बदमाशों ने एक खड़े ट्रक के चार पहिए और स्टेपनी ले गए। पहिए काफी भारी होते हैं इसलिए चार पहिया वाहन के इस्तेमाल की अटकलों से पुलिस ने इंकार नहीं किया है। इसलिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बरामद भी हो जाए तो पीड़ित को नहीं मिलेंगे टायर

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात 23—24 फरवरी की दरमियानी रात अंजाम दी गई। जिसकी एफआईआर 56/24 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी करने का मामला) 28 फरवरी को दर्ज किया गया। प्रकरण में देरी को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित ड्रायवरी का काम करता है। वह वाहन लेकर भोपाल शहर से बाहर गया हुआ था। शिकायत थाने में ट्रक मालिक वसीम पिता मियां जान उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वे जहांगीराबाद स्थित बरखेड़ी में रहते हैं। उनका मिनी ट्रक एमपी—04—जीबी—9721 है। जिसको बेचने का उन्होंने एग्रीमेंट मोहम्मद अजहर (Mohammed Azhar) से किया गया है। वे ऐशबाग स्थित बाग फरहत अफजा में रहते हैं। फिलहाल मिनी ट्रक (Mini Truck) उनके ही पास है और उसको मुकीम अहमद चलाता है। वह ट्रक को पुलबोगदा के नजदीक पार्क करके घर चला गया था। अगली सुबह वह पहुंचा तो ट्रक पत्थर और जैक पर खड़ा था। उसमें लगे चारों पहियों के अलावा स्टेपनी वाला टायर भी गायब था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद उसमें धारा 157—बी बढ़ाई है। दरअसल, पीड़ित का कहना है कि वह चोरी गए टॉयरों और स्टेपनी को नहीं पहचान पाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: अवस्थी का एसटीएफ से तबादला, इंदौर से हटाईं गईं डीआईजी को रेंज मिला
Don`t copy text!