Bhopal News: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

Share

Bhopal News: चार साल पहले की थी लव मैरिज, नोबल अस्पताल में तीन सप्ताह से चल रहा था इलाज

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का तीन सप्ताह से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। महिला ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। महिला एनएचएम की तरफ से रायसेन जिले में स्टाफ नर्स की प्रमुख थी। पति ने उनके बीमार होने के कारण भर्ती कराने की जानकारी दी है।

अब यह अधिकारी करेंगे मामले की जांच

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार नोबल अस्पताल (Nobel Hospital) के डॉक्टर अजीत शर्मा ने मौत होने सूचना दी थी। अस्पताल ने बताया कि आरती इंदौरकर (Arti Indorekar) पति भीम सिंह बघेल उम्र 31 साल को 04 फरवरी के दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मूलत: छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली थी। फिलहाल कटारा स्थित ग्राम बगली में रहती थी। आरती इंदौरकर रायसेन में नर्सिग स्टाफ में सीएमओ थी। उसकी 2019 में विदिशा में रहने वाले भीम सिंह बघेल (Bheem Singh Baghel) से लव मैरिज हुई थी। वह भी मिसरोद स्थित नोबल अस्पताल में नर्सिग स्टाफ की जॉब करता है। उसकी 28 फरवरी की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे मौत हुई थी। शुरुआती जांच करने एसआई शिववाल्य त्रिपाठी (SI Shivalya Tripathi) पहुंचे थे। कटारा हिल्स पुलिस मर्ग 06/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए अगली जांच एसीपी मिसरोद संभाग रजनीश कश्यप कौल (ACP Rajnish Kashyap Kaul) करेंगे। वे आरती इंदौरकर के माता—पिता और परिजनों के बयान दर्ज करेंगे। इससे पहले पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case : दोस्त से फोन पर कहा यह आखिरी बातचीत
Don`t copy text!