Bhopal News: एयरफोर्स अधिकारी का सामान चोरी

Share

Bhopal News: आईफोन में थे महत्वपूर्ण जानकारियां जिसके लीक होन का भविष्य को खतरा बताकर दर्ज कराई रिपोर्ट

Bhopal News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) जीआरपी में चोरी के तीन प्रकरण दर्ज किए गए है। इसमें एक पीड़ित एयरफोर्स का अफसर है। चोर जिस बैग को अपने साथ ले गया उसमें वर्दी समेत पहचान पत्र के दस्तावेज थे। इधर, एक युवती ने अपना आई फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना था कि मोबाइल में काफी संवेदनशील जानकारियां है। जिसके लीक होने पर उसका भविष्य खराब हो सकता है।

महिला ने दर्ज कराया मामला

हबीबगंज जीआरपी के अनुसार 22 दिसंबर को गुडगांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (Dharmendra Kumar) की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर जीरो पर बीना थाने में दर्ज हुई थी। चोरी की वारदात 18 दिसंबर को आमला से निजामुद्दीन की यात्रा करते वक्त पीड़ित के साथ हुई थी। चोर नीले रंग की ट्राली बैग ले गए थे। धर्मेंद्र कुमार एयरफोर्स में तैनात है। बैग उनकी नेम प्लेट के अलावा, जर्सी, आई कार्ड यात्रा करने का आदेश समेत अन्य दस्तावेज चोरी गए हैं। इसी तरह 29 दिसंबर को जयपुर—हैदराबाद एक्सप्रेस के बी—8 कोच में चोरी की वारदात हुई थी। जिसकी शिकायत कृष्णा अग्रवाल पति राजेश अग्रवाल उम्र 51 साल ने दर्ज कराई है।

झांसी वालों ने केस भोपाल भेजा

Bhopal News
भोपाल रेलवे स्टेशन का फाइल फोटो

वे पति राजेश अग्रवाल (Rajesh Agrawal) के साथ जयपुर से अकोला जा रही थी। शातिर बदमाश कृष्णा अग्रवाल का पर्स ले गए थे। जिसमें नकदी के अलावा दस्तावेज रखे हुए थे। इसी तरह अर्जु रामटेके पिता अनिमिद्धा उम्र 25 साल ने चोरी का प्रकरण भोपाल जीआरपी थाने में दर्ज कराया है। इससे पहले प्रकरण की कायमी झांसी जीआरपी में हुई थी। जिसमें जांच के बाद पता चला कि वारदात भोपाल स्टेशन में हुई थी। अर्जु रामटेके नागपुर (Arju Ramteke) में रहती है। वे 12 दिसंबर को भोपाल प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी। चोर आईफोन ले गया है। जिसमें काफी जानकारियां है। पीड़िता को उसके लीक होने का खतरा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल के रिसेप्शन में जॉब मांगने गई युवती से छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!