Bhopal Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में तीन व्यक्तियों की मौत

Share

ऐशबाग और टीटी नगर इलाके की घटनाएं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Suicide) में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ( Bhopal Suspected Death) हो गई। यह मामले ऐशबाग और टीटी नगर थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। ऐशबाग में हुए मौत (MP Suicide) के दोनों मामले रेल पटरी से जुड़े है जबकि टीटी नगर में फुटपाथ पर लाश मिली थी।

ऐशबाग पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉमwww.thecrimeinfo.com को बताया कि सुभाष नगर फाटक के नजदीक शनिवार शाम को एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसकी पहचान रविवार सुबह हो गई। वह जहांगीराबाद जिंसी स्थित मोमिनपुरा का रहने वाला निकला। उसका नाम फैसल उर्फ कन्ना कुरैशी पिता मुन्ने कुरैशी उम्र 24 साल पता चला है। फैसल जहांगीराबाद स्लाटर हाउस में नौकरी करता था। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि फैसल रेलवे पटरी पर क्यों पहुंचा। इसी तरह टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर निवासी साबिर अली पिता सादिक उम्र 60 साल की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह घटना के वक्त फाटक पार कर रहा था। तभी वह ट्रेन से टकरा गया।
इधर, टीटी नगर थाना क्षेत्र में कैलाश नाथ काटजू अस्पताल के पास एक व्यक्ति की लाश मिली। लाश पड़े होने की सूचना नगर निगम कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी। वह फुटपाथ पर काफी देर से पड़ा था। शव की पहचान 80 वर्षीय दिनेश शर्मा के रुप में हुई है। दिनेश का परिवार जवाहर चौक में ही रहता है। पुलिस ने संभावना जताई है कि दिनेश की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद तीनों मामलों में पुलिस जांच की अगली दिशा तय करेगी।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मायके का बोलकर इस मजबूरी मेें होटल जाती थी युवती
Don`t copy text!