MP Corrupt Officer: भोपाल, रीवा और सागर में लोकायुक्त पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई, आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

भोपाल/रीवा/इंदौर। भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की तरफ से जारी अभियान के तहत तीन स्थानों पर रिश्वत लेने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई। यह कार्रवाई भोपाल, सागर और इंदौर लोकायुक्त पुलिस (MP Corrupt Officer) की तरफ से की गई। सभी मामलों में पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। संबंधित प्रकरण की जानकारी आरोपी अफसरों के कार्यालय को दी जा रही है।
इन अफसरों के खिलाफ हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार 05 जून को अमर सिंह राजपूत (Amar Singh Rajput) पिता शेर सिंह राजपूत उम्र 58 साल की शिकायत पर 10 जून को कार्रवाई की गई। वह रायसेन (Raisen) जिले के उदयपुरा तहसील में रहता है। उसने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से दस लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया था। जिसकी किस्त वह जमा नहीं कर पाया था। जिस कारण बैंक की तरफ से रिकवरी के लिए भोपाल में जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर में तहसील कार्यालय में उसका प्रकरण पहुंचा था। अमर सिंह राजपूत का बैंक खाता बैंक की शिकायत पर होल्ड कर दिया गया था। जिसे बहाल करने के लिए तहसीलदार कुणाल राउत (Kunal Raut) सैटलमेंट के लिए उससे आठ हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। यह रकम आईसीआईसीआई बैंक एजेंट साजिद अहमद (Sazid Ahemad) की मदद से वह ले रहे थे। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने दोनों व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। साजिद अहमद पिता मुश्ताक अहमद उम्र 56 साल गौतम नगर (Gautam Nagar) स्थित आरिफ नगर (Arif Nagar) में रहता है। इसी तरह रीवा लोकायुक्त पुलिस (Rewa Lokayukta Police) ने राजेश कुमार पांडे (Rajesh Kumar Pandey) पिता बालेंद्र शेखर पांडे उम्र 48 साल की शिकायत पर कार्रवाई की है। वे रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने रीवा जिले में स्थित बनकुईंया तहसील में तैनात चैनमेन विनोद शुक्ला (Vinod Shukla) पिता स्व राम प्रसाद शुक्ला उम्र 57 साल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। विनोद शुक्ला को पुलिस ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा। यह रकम रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में ही ली जा रही थी। राजेश कुमार पांडे ने 06 जून को शिकायत की थी। जिसकी पहले प्राथमिक जांच हुई थी। पीड़ित ने बताया था कि ग्राम गंगहरा और ग्राम सगरा की सीमा से लगे हुए रास्ते को बंद करके कराए जा रहे निर्माण कार्य पर स्टे लगवाने हेतु आवेदन कार्यालय तहसीलदार तहसील हुजूर जिला रीवा में लगाया था। यह जारी करने के एवज में रकम मांगी जा रही थी। वहीं इंदौर लोकायुक्त पुलिस (Indore Lokayukta Police) ने लखन पाटनी (Lakhan Patni) पिता रामलाल जी पाटनी उम्र 36 साल की शिकायत पर पटवारी सुनील परमार (Sunil Parmar) को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा। लखन पाटनी इंदौर में खंडवा नाका गणेश नगर (Ganesh Nagar) में रहते हैं। लखन पाटनी ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत में बताया था कि उसकी ग्राम देवराखेड़ी, देपालपुर में कृषि भूमि है। उस जमीन का सीमांकन कार्य अप्रैल में किया जा चुका है। यह काम करने से पहले ही पटवारी सुनील परमार उससे रिश्वत की मांग कर रहे थे। पटवारी उसकी पत्नी को फोन लगाकर रिश्वत मांगता था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।