Bhopal News: कारोबारी और दंपति के बीच हुई मारपीट

Share

Bhopal News: पुलिस के सामने दोनों गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का काउंटर केस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कारोबारी और दंपति के बीच जमकर घमासान हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा विवाद पुलिस की मौजूदगी में हुआ। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई है।

इस बात को लेकर शुरु हुई थी नोंकझोक

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस ने बताया कि पहले तरफ से ललिता यादव (Lalita Yadav) पति कैलाश यादव उम्र 42 साल ने दर्ज कराई है। घटना सिलावटपुरा (Silavatpura) इलाके में हुई। यहां एक सप्ताह पूर्व तेज बारिश की वजह से ललिता यादव का जर्जर मकान गिर गया था। जिसकी ईटें और पत्थर निकालकर पति कैलाश यादव (Kailash Yadav) एक तरफ पटक रहा था। तभी उनके बाजू में दिव्य जैन (Divya Jain) जो कारोबारी है और उनकी दुकान हैं। वहां काम करने वाले नौकर धर्मेंद्र जैन (Dharmendra Jain) ने वी​डियो बनाना शुरु कर दिया। उसका आरोप था कि वह उनकी दुकान पर जबरिया पत्थर फेंक रहे हैं। यह बात उसने दिव्य जैन को भी बताई थी। उन्होंने नौकर को कहा कि वह इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो (Video) बनाए। इसके बाद वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। ललिता यादव की शिकायत में आरोपी धर्मेंद्र जैन, दिव्य जैन के बड़े बेटे दीपू जैन (Deepu Jain) और राजेंद्र जैन (Rajendra Jain) को आरोपी बनाया है। इसी तरह दूसरी तरफ से धर्मेद्र जैन पिता कचरुमल जैन उम्र 32 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वह मूलत: सीहोर (Sehore) जिले का रहने वाला है। वह फिलहाल ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित बाग उमराव दूल्हा में किराए से रहता है। उसने पति—पत्नी के अलावा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने 390—391/24 मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।) 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: एम्बुलेंस की टक्कर से मौत
Don`t copy text!