Bhopal News: सोने—चांदी की दुकान में चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लिए बंधन बैंक के बाद ज्वेलर्स शॉप में हुई चोरी की वारदात बनी चुनौती

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सोने—चांदी की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने (Bhopal News) आई है। बंधन बैंक के बाद ज्वेलर्स शॉप में हुई चोरी की यह वारदात (Bhopal Robbery Case) पुलिस के लिए चुनौती है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके की है। सीसीटीवी फुटैज में तीन संदिग्ध महिलाएं नजर आ रही है। फुटैज के आधार पर पुलिस आस—पास इलाकों में पूछताछ कर रही है। इधर, छोला मंदिर और कोलार इलाकों में भी चोरी की वादरातें हुई हैै। चोर सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत लाखों का माल बटोर (Bhopal Theft Case) ले गए हैं।

पायल दिखाने के लिए बोला

पिपलानी थाना पुलिस ने मंगलवार शाम लगभग साढ़े चार बजे 1336/21 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत राजेंद्र मीणा पिता प्रेम नारायण मीणा उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। वह आनंद नगर के नजदीक बाल विहार इलाके में रहते हैं। उनकी आनंद नगर किराना मार्केट में शुभारम्भ ज्वेलर्स (Shubhaarambh Jewelers Shop Robbery) की दुकान है। मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे दुकान में तीन महिलाएं खरीददारी के बहाने आई। उन्होंने राजेंन्द्र मीणा से पायल दिखाने बोला। मौका पाकर महिलाओं ने छह—सात पायल छुपा ली। इसके बाद वह बिना कुछ खरीदे तीनों वहां से चली गई। उनके जाने के बाद पीड़ित ने पायल देखी तो उसमें से कुछ पायल कम दिखी। शंका होने पर सीसीटीवी फुटैज देखे। जिसमें वह महिलाएं पायल चोरी करते हुए दिखी। जिसके बाद वह थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: पीएम नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं के प्रति रखते हैं कुटुंब भाव: विष्णुदत्त शर्मा 

बेटी की मौत के बाद घर नहीं गया था

इधर, छोला मंदिर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम साढ़े छह बजे 795/21 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत प्रवीण कुमार पिता आशाराम मुढिया उम्र 48 साल ने दर्ज कराई है। वह स्तुति कृष्णा नगर बजरिया इलाके का रहने वाला है। प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के पास भोपाल कोर्ट की पार्किंग का ठेका है। उसने पुसिल को बताया उसका एक मकान ग्राम खेजड़ा में है। उसकी बेटी पलक को कोरोना हो गया था। जिसमें उसकी मौत (Bhopal Suspicious Death)  हो गई थी। तब से वह उस मकान पर नहीं गया। घटना वाले दिन जाकर देखा तो मकान का ताला टूटा था। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने के एक जोड़ी झुमकी, दो लेडीज अंगूठी, एक जोड़ चांदी की पायल, सात चांदी के कड़े, एक हाथ घड़ी और एक एयर गन चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत पुलिस ने नहीं बताई है। इधर, कोलार थाना क्षेत्र स्थित हिनोतिया आलम में चोरी हुई है। शिकायत मोहिनी बिरहा पति जितेंद्र बिरहा उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। उसके मकसन से सोने—चांदी के जेवरात समेत करीब 20 हजार का रुपए का माल चोरी गया है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कोरोना कर्फ्यू की आएगी नई परिभाषा
Don`t copy text!