Bhopal News: एक ही रात तीन मकानों पर चोरों का धावा

Share

Bhopal News: पुलिस का दावा सोने—चांदी के जेवरात, नकदी चोरी तो गए हैं लेकिन, संपत्ति की कीमतों का अभी नहीं किया जा सकता खुलासा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सक्रिय चोरों ने एक बार फिर एक रात में तीन मकानों में वारदात की। यहां से सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान चोरी गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद इलाके में हुई। पुलिस का कहना हैं कि पीड़ित परिवार शहर में नहीं है। इसलिए चोरी हुई है यह तय है। लेकिन, चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का खुलासा पीड़ितों परिवार के आने पर ही किया जा सकेगा।

पड़ोसी ने फोन करके दी घटना की जानकारी

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस ने 204/23 धारा 457/380 रात में ताला तोड़कर चोरी की वारदात का प्रकरण दर्ज किया है। थाने में शिकायत विनय पाठक (Vinay Pathak) पिता विनोद कुमार पाठक उम्र 40 साल ने दर्ज कराई। वे फॉरच्यून सौम्या हैरिटेज कॉलोनी (Fortune Soumya Heritage Colony) में रहते हैं। चोरी की घटना उनके जीजाजी जयनारायण मिश्रा (Jai Narayan Mishra) पिता बुद्धिलाल मिश्रा उम्र 41 साल के मकान में हुई। वे ग्राम छान में स्थित आरआरजी टाउनशिप (RRG Township) में रहते हैं। जयनारायण मिश्रा फिलहाल जबलपुर (Jabalpur) गए हुए हैं। वे मकान में ताला लगाकर 17 मई को पूरे परिवार के साथ गए थे। उनके मकान में हुई चोरी की जानकारी पड़ोसी सीएन शुक्ला (CN Shukla) ने फोन पर दी थी। जिसके बाद विनय पाठक उनके घर पर पहुंचे थे। पाठक जबलपुर में स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में जॉब करते हैं। मकान में मैन गेट पर लगा ताला और सेंटर लॉक टूटा था।

इस कारण देरी से दर्ज की गई रिपोर्ट

विनय पाठक ने बताया कि अभी दो सोने की अंगूठी, सोने की चेन, बच्चों की कमरबंद और करदौनी के अलावा चांदी के सिक्के भी नहीं थे। बाकी सामान उनके जीजा जयनारायण मिश्रा भोपाल आकर दे सकेंगे। उसी दिन कॉलोनी में पूछताछ करने पर पता चला कि चोरों ने जीजा के अलावा चंदन झा (Chandan Jha) के फ्लैट का ताला तोड़ा था। उसमें शिशिर नाम कोई किराएदार रहता है। घटनास्थल की जांच 24 मई को उसके जीजा ने करा दिया था। लेकिन, जरूरी काम होने के कारण वे उसी दिन वापस चले गए थे। इस कारण पुलिस ने उस दिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बोर्ड ऑफिस से लेकर चिरायु तक दो बसों के बीच रेस
Don`t copy text!