Bhopal News: मकान का ताला तोड़कर सिर्फ लैपटॉप ले गया चोर

Share

Bhopal News: बागेश्वर धाम से लौटकर आया पीड़ित लेकिन इन कारणों से एक पखवाड़े बाद पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। मकान का ताला तोड़कर चोर सिर्फ लैपटॉप चोरी कर ले गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। वारदात लगभग एक पखवाड़े पूर्व हुई थी। घटना के वक्त पीड़ित युवक अपने दोस्त के साथ सीहोर स्थित बागेश्वर धाम गया हुआ था। वहां से आने के बाद भी वह थाने नहीं पहुंचा। उसकी भी वजह उसने पुलिस को बता दी है।

पुलिस को इस बात का है शक

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत शैलेष कुमार मिश्रा (Shailesh Kumar Mishra)  पिता रामेश्वर मिश्रा उम्र 22 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह पिपलानी में स्थित कल्पना नगर (Kalpna Nagar) में किराए के मकान में रहता है। शैलेष कुमार मिश्रा मूलत: शहडोल (Shahadol) के कोतवाली इलाके में रहते हैं। पुलिस ने 526/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज किया है। शैलेष कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह 29 जुलाई को सीहोर में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dhaam) गया था। उसके साथ दोस्त ईशान भी था। शैलेष कुमार मिश्रा कंप्यूटर की ट्रेनिंग कोर्स कर रहा है। सीहोर से वह 31 जुलाई की रात को वापस लौटा। उसे कल्पना नगर में स्थित किराए के मकान का ताला टूटा मिला। कमरे में पूरा सामान व्यवस्थित तरीके से रखा हुआ था। लैपटॉप (Laptop) एचपी कंपनी का था। पीड़ित का कहना है कि उसे जरूरी काम से शहडोल अपने पुश्तैनी घर जाना था। इस कारण वह एफआईआर दर्ज कराने 16 अगस्त को पहुंचा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   DRO Action : इलेक्शन की ट्रेनिंग से गायब 6 Officers सस्पेंड
Don`t copy text!