Bhopal News: राजा भोपाल एयरपोर्ट में चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: रिनोवेशन का काम कर रही कंपनी के उपकरण और कीमती सामान गायब, सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों का पता लगाया जा रहा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजा भोपाल एयरपोर्ट में चोरी की घटना हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। राजा भोपाल एयरपोर्ट के भीतर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। जबकि यहां निगरानी के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी तैनात होती हैं। पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे काम करने वाले कुछ कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका है। इसका पता लगाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एयरपोर्ट में चल रहा था रिनोवेशन

गांधी नगर (Gandhi nagar) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद सादिक (Mohammed Sadiq) पिता मोहम्मद जमील उम्र 40 साल ने इस संबंध में थाने को आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि वे मैनेजर है जो एक कंपनी में काम करते हैं। उनकी कंपनी को एयरपोर्ट (Bhopal Airport) के रिनोवेशन और रखरखाव का ठेका मिला है। मोहम्मद सादिक के अनुसार 4 मार्च की रात को कॉपर के कीमती वॉयर और लिफ्ट का सामान एयरपोर्ट में इंस्टॉल के लिए लाया गया था। यह सामान वहां से गायब हो गया। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है। गांधी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 52/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान (HC Virendra Singh Chauhan) कर रहे हैं। पुलिस ने कंपनी से उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी मांगी हैं। जिसके बाद वह घटनाक्रम को लेकर आगे जांच कर सकेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीएम पर्यावरण के लिए अलख जगा रहे, लेकिन निगम अलग चल रहा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!