Bhopal Cyber Fraud: ऑन लाइन बुकिंग लेना किराना व्यापारी को पड़ा महंगा

Share

Bhopal Cyber Fraud: डीलर बनकर एक सप्ताह पहले सप्लाई के लिए की थी बातचीत

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ऑन लाइन बुकिंग लेना एक किराना व्यापारी को महंगा (Bhopal Cyber Fraud) पड़ गया। आरोपी थोक सामानों का डीलर बनकर व्यापारी को फोन लगाया था। उसने किराने का सामान भेजने की बातचीत की थी। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। मोबाइल पर जालसाज (Bhopal Cyber Crime News) से लिंक भेजकर पीड़ित के खाते से रकम ट्रांसफर कराई थी। सायबर पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज कर बागसेवनिया थाने को केस डायरी भेजी थी।

यकीन नहीं हुआ है डीलर है या जालसाज

बागसेविनया थाना पुलिस ने रविवार शाम साढ़े सात बजे 847/21 धारा 420 (धोखाधड़ी)का मामला दर्ज किया है। इसकी शिकायत अमराई निवासी अनिल ​कुमार उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। वह किराना दुकान चलाते है। दुकान का किराना खत्म होने पर अनिल कुमार (Anil Kumar) ने ऑनलाइन सामान के लिए संपर्क किया था। आरोपी से उनकी बात 22 नवंबर की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे हुई थी। जालसाज और व्यापारी के बीच साढ़े छह हजार रूपए में सौदा तय हुआ था। जालसाज ने बोला वह उसे मोबाइल पर एक लिंक भेज (Grocery March end) रहा है। व्यापारी ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से सात हजार रूपए कट गए। पैसे कटने के बाद व्यापारी ने आरोपी से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आने लगा। जिसके बाद व्यापारी को पता चला की उसके साथ धोखा हुआ है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: कार की डिग्गी में लाश रखकर थाने पहुंचे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Usury Against Campaign
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!