Bomb Blast: मॉक ड्रिल के दौरान हुए हादसे में एक कर्मचारी के आंखों की रोशनी गई, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने परिजनों को दिया आश्वासन

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 16 मई की सुबह बंसल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने काउंटर टेररिज्म ग्रुप की दूसरी यूनिट के मॉक ड्रिल के दौरान हुए विस्फोट (Bomb Blast) के कारण बुरी तरह से जख्मी दोनों पुलिसकर्मियों के कुशलक्षेम को जाना। घटना में एक पुलिस कर्मचारी की आंखों की रोशनी चली गई है। उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की तरफ से जांच करने के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है।
असली ग्रेनेड फटने से हुए जख्मी
घटना की जानकारी मिलने पर बालाघाट (Balaghat) में तैनात हॉकफोर्स (Hawk Force) के कमांडेंट भी भोपाल पहुंच गए हैं। वे भी घटनाक्रम को लेकर समीक्षा रिपोर्ट बना रहे हैं। यह यूनिट हॉकफोर्स के अधीन काम करती है। जिसका कार्यालय 25वीं बटालियन के भीतर बनाया गया है। भारत—पाकिस्तान सीमा में चल रहे तनाव के बीच देशभर की सुरक्षा एजेंसियों में अंदरुनी मॉक रिहर्सल कराई जा रही है। ऐसा ही आयोजन 15 मई की दोपहर 25 वीं बटालियन में किया जा रहा था। इसी दौरान ग्रेनेड फटने से संतोष कुमार (Santosh Kumar) और विशाल सिंह (Vishal Singh) चपेट में आ गए थे। मॉक रिहर्सल के दौरान पुराने हो रहे हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं डमी को ज्यादा तरजीह दी जाती है। इसके बावजूद असली ग्रेनेड (Grenade) फटने के कारण मामले की जद में एक सब इंस्पेक्टर जांच के दायरे में आ गए हैं। घटना के बाद 15 मई की शाम पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) भी बंसल अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान चिकित्सकों से पूरा प्रयास करने और सरकार से जो भी सहयोग की आवश्यकता है मिलने का भरोसा दिलाया। डीजीपी ने परिवारों से भी बातचीत की थी।
स्कूल बस हादसे में जख्मी से भी मिले मुख्यमंत्री
हादसे को लेकर बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) की तरफ से कमला नगर (Kamla Nagar) थाने को घटना के संबंध में जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) के साथ हुजुर के विधायक रामेश्वर शर्मा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) समेत कई अन्य अधिकारी अस्पताल में थे। मुख्यमंत्री ने विस्फोट (Bomb Blast) में जख्मी संतोष सिंह का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने उसके सिर पर हाथ रखते हुए शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। संतोष सिंह (Santosh Singh) की दाहिनी आंख धमाके कारण बुरी तरह से खराब हो गई है। वह अब दाहिनी आंख से नहीं देख सकेगा। इसके बाद सीएम ने विशाल सिंह से भी मुलाकात की। बंसल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने मौजूदा हालात के बारे में सीएम को अवगत कराया। सीएम ने आश्वासन दिया है कि दोनों जवानों को हरसंभव मदद होगी अस्पताल को जो भी आवश्यक लगे वह स्वतंत्र होकर फैसला ले। इसके बाद मुख्यमंत्री बाणगंगा चौराहे के नजदीक आईपीएस स्कूल बस (IPS School Bus) से हुए हादसे में जख्मी से भी मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने उसका भी कुशलक्षेम जाना।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।