Bhopal News: बैंक की मिली पर्ची की मदद से बेटों तक पहुंची पुलिस, तीन साल पहले भूलने की लग गई थी बीमारी, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। रेलवे पटरी किनारे एक वयोवृद्ध की लाश मिली है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना पुलिस कर रही है। पुलिस घटना को हादसा मान रही है। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
वाइन शॉप के सामने हुई दुर्घटना
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 13 मई की सुबह लगभग दस बजे हुई। यहां मोती नगर (Moti Nagar) विस्थापित होने के बाद टूटी शराब दुकान जो अब आरओबी के नजदीक शिफ्ट की गई है उसके ही सामने रेलवे पटरी (Railway Track) किनारे लाश मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और कपड़ों की छानबीन की गई। पुलिस को बैंक की एक पर्ची मिली। जिसके पीछे मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। जिसने उठाया वह उसका पिता ही निकला। शव की पहचान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिता स्वर्गीय मोहन सिंह उम्र 82 साल के रुप में हुई है। वे ओल्ड सुभाष नगर (Old Subhash Nagar) में रहते थे। रणवीर सिंह सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। परिजनों ने बताया कि उन्हें पैरालाइज अटैक आया था। इसके अलावा तीन साल पहले उन्हें अल्जाइमर रोग हो गया। इस रोग के कारण वे अक्सर भूल जाते थे। जिस कारण घर से कहीं भी निकलकर भटकने लग जाते थे। मामले की जांच हेड कांस्टेबल तनवीर खान (HC Tanveer Khan) कर रहे हैं। ऐशबाग थाना पुलिस मर्ग 29/24 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।