Bhopal News: भूमाफिया ने प्रभात चौराहे के नजदीक हरिराम के बाग में स्थित दूसरे जमीन मालिक पर कब्जा करने पहुंचा तो हुआ था विवाद, कई महिलाओं को लाकर पहले उनसे कराई नोकझोक

भोपाल। थाने के भीतर भूमाफिया और उसके साथी ने एक पीड़ित को तमाचा मार दिया। विवाद जमीन पर जबरिया कब्जा करने से शुरु हुआ था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। ने इस मामले में सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। इससे पहले भूमाफिया के इशारे पर कुछ महिलाएं हरीराम का बाग में रहने वाले शाक्य परिवार से मुठभेड़ करने पहुंचाई गई थी। इसके बाद यह विवाद दूसरे जमीन मालिक से शुरु हो गया।
इस तरह जमीन पर कब्जा करने पहुंचा भुमाफिया
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार राजकुमार जैन (Rajkumar Jain) पिता स्वर्गीय कोमल चंद्र जैन उम्र 68 साल कोतवाली थाना क्षेत्र में रहते है। वे थाने में भाई देवेंद्र जैन (Devendra Jain) के साथ थाने पहुंचे थे। राजकुमार जैन पूर्व में कपड़ा कारोबारी थे। उनके भाईयों का प्रभात चौराहे के पास संगम कॉलोनी (Sangam Colony) में प्लॉट है। विवाद 08 जून की सुबह लगभग दस बजे हुआ। यहां राजेश शाक्य (Rajesh Shakya) की जमीन से होते हुए वह राजकुमार जैन के भाईयों की जमीन पर कब्जा करने के लिए शेड डाल रहा था। इसके लिए उसने वहां लगी बाउंड्री वॉल भी तोड़ दी थी। यह काम राजेश जुनेजा (Rajesh Juneja) और उसका साथी हर्षवर्धन श्रीवास्तव (Harshwardhan Shrivastav) करा रहा था। राजेश जुनेजा जबलपुर (Jabalpur) का रहने वाला है जो हरीराम का बाग (Hariram ka Baag) में जबरिया छह महीने से कब्जा करना चाह रहा है। इसके खिलाफ राजेश शाक्य के परिवार ने भोपाल कोर्ट के अलावा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में परिवाद दाखिल कर रखा है। वह जिस तरह से फर्जीवाड़ा कर रहा है वह बहुत बड़ा घोटाला है। यदि निकट भविष्य में उसकी जांच हुई तो कई सरकारी अफसरों का फंसना तय हैं। इसी कारण वह जोश में हैं और अब राजेश शाक्य की बाजू में स्थित राजकुमार जैन के भाईयों की जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया। इस घटना से पहले राजेश जुनेजा कुछ महिलाएं राजेश शाक्य के परिवार से मुठभेड़ करने के लिए पहुंचाई गई थी। यह विवाद जब चल रहा था तब शाक्य परिवार ने पुलिस को घटनाक्रम का वीडियो (Video) पहले ही भेज दिया था। वहां पहुंची सारी महिलाएं फंसाने के लिए बाहर से बुलाई गई थी। इधर, राजकुमार जैन के परिवार से हुए विवाद के बाद जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो वहां राजेश जुनेजा ने वृद्ध के साथ मारपीट कर दिया। जिसमें ऐशबाग थाना पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और धमकाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण 216/25 दर्ज कर लिया है। इसके अलावा एफआईआर में राजेश जुनेजा के इशारों पर लाई गई महिलाओं की बात भी सामने आई है। लेकिन, उन्हें आरोपी बनाया नहीं बनाया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।