Bhopal News: सामान खरीदने के बाद बिल भुगतान को लेकर हुआ था विवाद, बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर

भोपाल। रेस्टोरेंट संचालक को सिर पर तलवार से वार करके जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावर से पैसों को लेकर रेस्टोरेंट संचालक के बीच कहासुनी हुई थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की छोला मंदिर थाना पुलिस कर रही है। उसे नाजुक हालत में ग्रीन सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ पूर्व से कई मुकदमे दर्ज हैं।
सिर पर तलवार लगने से हुए अचेत
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार हमले की वारदात मंडी गेट के पास 26 मई की रात लगभग आठ बजे हुई थी। यहां भोलेनाथ भोजनालय (Bholenath Bhojnalaya) है। जिसको संतोष दोहरे (Santosh Dohre) चलाते हैं। वे स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित चांदबड़ के पास खुशीपुरा (Khushipura) में रहते हैं। आरोपी रंजीत सरदार (Ranjeet Sardar) होटल में आया। उसने पहले गुटखा और अन्य सामान ले लिया। फिर संतोष दोहरे ने उससे पैसा मांगा तो वह उनसे मजाक करने लगा। यह मजाक कुछ देर बाद नोकझोक में बदल गया। आरोपी अपने घर गया और वहां से तलवार लेकर आया। उसने पहला वार किया तो हाथ से रोक लिया। जिसमें हाथ बुरी तरह से कट गया। इसके बाद दूसरा वार सिर पर जाकर लगा। संतोष दोहरे अचेत होकर गिर पड़े। यह सारा घटनाक्रम होटल में लगे कैमरे में भी कैद हो गया। खून से लथपथ संतोष दोहरे को उसका बेटा रोहित दोहरे (Rohit Dohre) गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) लेकर पहुंचा। यहां से घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी। छोला मंदिर थाना पुलिस ने रंजीत सरदार के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण 322/25 दर्ज कर लिया है। उसके खिलाफ पूर्व से कई प्रकरण थाने में दर्ज है। मामले की जांच एसआई शिवकुमार दिवेदी (SI Shivkumar Diwedi) कर रहे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण रोहित दोहरे पिता संतोष दोहरे उम्र 27 साल की शिकायत पर दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।