Bhopal News: कांग्रेस नेता की अतिथि होटल के कमरे में मिली लाश

Share

Bhopal News: जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत, कर्मचारियों को उठाने के लिए बोला था, जांच के लिए मोबाइल जब्त, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। अतिथि होटल के एक कमरे में कांग्रेस नेता की लाश मिली है। उन्होंने जहर खाकर जान दी है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके की है। वे सेन समाज की तरफ से प्रतिनिधित्व करते थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। जिस कारण अभी तक आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार उपेंद्र प्रसाद सेन (Upendra Prasad Sen) पिता शिवदत्त सेन उम्र 44 साल अतिथि होटल (Atithi Hotel) में 28 मई को आकर ठहरे थे। वे कमरा नंबर 202 में रूके थे। अगले दिन उन्होंने रिस्पेशन पर आकर बोला था कि उन्हें सुबह दस बजे उठा देना। होटल के कर्मचारी उनके कमरे में गए तो दरवाजा खुला मिला। वह मृत अवस्था में पड़े हुए थे। नजदीक उल्टी भी पड़ी हुई थी। पुलिस को सूचना होटल मालिक राजकुमार अग्रवाल (Rajkumar Agrawal) ने दी थी। वे मूलत: सतना (Satna) जिले में रहते थे। उपेंद्र प्रसाद सेन के तीन बच्चे हैं। अभी परिजनों के बयान नहीं हो पाए है। जिस कारण कोई आत्महत्या को लेकर कोई कारण समझ पुलिस को नहीं आया है। मामले की जांच एएसआई राजकुमार सिंह (ASI Rajkumar Singh) कर रहे है। टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College)  भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए भोपाल आने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop News: प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुपचुप लाइन हाजिर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!