Bhopal News: कर्जदारों से बचने गोली की झूठी कहानी रची

Share

Bhopal News: रिपेयरिंग कारोबारी ने ले रखा है 25 लाख रुपए का कर्जा

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) गोविंदपुरा इलाके से मिल रही है। यहां दो दिन पहले गोली चलने की खबर से सनसनी फैल गई थी। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि गोली चलाई नहीं गई थी। गोली चलने के पीछे 25 लाख रुपए के लेन—देन का मामला सामने आया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

मौके पर नहीं था संदेही

गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात 9 बजे गोली चलने की खबर से सनसनी फैली थी। यह जानकारी बावड़िया कला निवासी प्रवेश जैन (Pravesh Jain) ने पुलिस को दी थी। उन्होंने गोली चलाने वाले व्यक्ति बसंत सिंह बैस के नाम का खुलासा किया था। जांच की गई तो पता चला कि बसंत सिंह बैस (Basant Singh Bais) गोली चलने वाली जगह की लोकेशन पर नहीं था। वह रियल स्टेट के कारोबार से जुड़ा है। पुलिस को शक प्रवेश जैन पर ही है। उसकी मेहता मार्केट में आटो रिपेयरिंग की दुकान है। पुलिस को पता चला है कि उसने 25 लाख रुपए का कर्ज लिया है। जिसको चुकाने को लेकर यह गोली चलने की कहानी बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fake Currency: नकली नोट के साथ इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार
Don`t copy text!