Bhopal News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवती की लाश

Share

Bhopal News: माता—पिता की मौत के बाद से रहने लगी थी गुमसुम, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। फांसी के फंदे पर एक युवती की लाश लटकी मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। फिलहाल इस मामले में आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि प्राथमिक जांच में डिप्रेशन में रहने की जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

परिजनों ने यह दी पुलिस को जानकारी

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना पशु बाजार के पास भानपुर (Bhanpur) इलाके में हुई थी। आत्महत्या की जानकारी पुलिस को 7 अगस्त की दोपहर लगभग तीन बजे देवेंद्र माली (Devendra Mali) ने दी थी। जिस पर छोला मंदिर थाना पुलिस मर्ग 41/23 दर्ज किया है। शव की पहचान भारती अहिरवार (Bharti Ahirwar) पिता रंजीत अहिरवार उम्र 19 साल केे रूप में हुई। जांच में पता चला कि भारती अहिरवार की  मां का बचपन में निधन हो गया था। इसके बाद पिता रंजीत अहिरवार की 2012 में मौत हो गई थी। उसके बाद वह बड़े भाई और बुआ के साथ रहने लगी थी। भारती अहिरवार का शव दुपट्टे का फंदा बनाकर लटका मिला था। जनहित में संदेश: बातचीत करना मानसिक अवसाद से दूर रहने का सबसे सार्थक समाधान है। यदि आपको किसी बात की परेशानी है तो चर्चा करें। यदि आपको चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां निशुल्क परामर्श दिया जाता है। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीट कवर गोदाम के ताले चोरों ने चटकाए
Don`t copy text!