Bhopal News: मोपेड में दो बोरियों में लोड थी 25 हजार से अधिक कीमत की शराब

भोपाल। पुलिस ने तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ दबोचा है। वह मोपेड पर दो बोरियों में भरकर ले जा रहा था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स इलाके का है। उसे माल किसने दिया और वह कहां उसे सप्लाई करने जा रहा था यह पता लगाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
बोरी में 240 क्वार्टर शराब बरामद
श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से 61 लीटर से अधिक शराब (Liquor) बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत 25 हजार पांच सौ रुपए हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई मोपेड (Moped) MP—04-वायएफ-4847 को जब्त कर लिया है। श्यामला हिल्स थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा (TI Sunil Kumar Sharma) ने बताया कि आरोपी को 29 जून की सुबह लगभग दस बजे कमला पार्क (Kamla Park) के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आकाश बरदिल (Akash Bardil) पिता वरदानी वरदिल उम्र 27 साल है। वह बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र स्थित फाटक रोड सीआरपी मौहल्ला लच्छू माता मंदिर के पास रहता है। आकाश बरदिल के पास से प्लास्टिक की दो बोरी में 240 क्वार्टर शराब बरामद की गई। उसके खिलाफ प्रकरण 93/25 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर लिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।