Bhopal News: वारदात में शामिल तीन संदेहियों को तीन दिन बाद हिरासत में लिया गया, आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति जख्मी के परिवार की महिला को करता था तंग

भोपाल। पेट्रोल डालकर जलाए गए मामले में धारा बढ़ा दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क इलाके की है। इस इलाके में पेट्रोल डालकर जलाए गए सनसनीखेज मामले में डीसीपी जोन—4 जितेंद्र सिंह पवांर ने जमकर फटकार लगाई है। जिसके बाद हरकत में आया थाने के कर्मचारियों ने जानलेवा हमले की धाराएं बढ़ा दी है। वहीं इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में पहले गाली—गलौज, मारपीट जैसी सामान्य धाराएं लगाई गई थी। यह बात जब डीसीपी को पता चली तो उन्होंने जमकर थाना स्टाफ को फटकार लगाई। जिसके बाद डॉक्टर से अभिमत लेकर 15 मई को आनन—फानन में हत्या के प्रयास की धाराएं बढ़ाई गई। पुलिस के अनुसार जख्मी को चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती कराया गया है। उसके दोनों हाथ, सीना झुलसे हैं। वह खजूरी सड़क स्थित ग्राम लखापुर का रहने वाला है। आग से झुलसे आशीष धनगर (Ashish Dhangar) पिता चैन सिंह धनगर ने बताया कि वह सीहोर (Sehore) जिले में स्थित सिनेमा देखने गया था। वहां से जब लौटा तो आरोपी प्रवीण और सौरभ उसे सूरज ढ़ाबे (Suraj Dhaba) के पास मिले। वारदात 12—13 मई की दरमियानी रात लगभग बारह बजे हुई। दोनों शराब के नशे में थे। उसके साथ बदसलूकी करते हुए बाइक (Bike) की चाबी छीन ली। उसने पेट्रोल (Petrol) की बोतल भी उस पर उड़ेल दी थी। जिस कारण आशीष धनगर ने अपने बड़े भाई रवि धनगर (Ravi Dhangar) को यह पूरा वाक्या बताया। वहां पर पहुंचकर विरोध करते हुए आरोपी प्रवीण से उसके भाई की बातचीत कराना चाहा। लेकिन, वह फोन पर बात करने राजी नहीं हुआ। वह पलटे तो साथ खड़े आरोपी ने माचिस लगा दिया। जिसके बाद मौके पर आशीष धनगर समेत अन्य उसे बचाने के प्रयास में झुलस गए। मामले की जांच एएसआई महेंद्र सिंह (ASI Mahendra Singh) कर रहे हैं। प्रकरण जख्मी के बड़े भाई रवि धनगर पिता चैन सिंह धनगर उम्र 27 साल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसी मामले में दो आरोपियों की तलाश थी। जांच के बाद तीसरे आरोपी की भूमिका सामने आई है। तीनों आरोपियों को दबोच लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति जख्मी युवक के परिवार की एक महिला को लेकर तंग करता था। जिसको लेकर पहले से विवाद चल रहा था। हालांकि पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।