Bhopal News: सड़क पार करते वक्त बोलेरो ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में तैनात चौकीदार के रूप में हुई पहचान, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहले पहचान नहीं हुई थी। अब उसके परिजन सामने आ गए हैं। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

ऐसे हुई थी शव की पहचान

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 6 अगस्त की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) के सामने हुई थी। कोेहेफिजा पुलिस को घटना की सूचना हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर नईम बख्श ने दी थी। जिस पर कोहेफिजा पुलिस मर्ग 42/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि जख्मी को श्यामला हिल्स स्थित प्रताप नगर निवासी जुबेर मिर्जा (Zuber Mirza) पिता मंसूर मिर्जा उम्र 40 साल अस्पताल ले गया था। उसने पुलिस को बताया कि वह बाइक से कोहेफिजा स्वीमिंग पुल की तरफ से जा रहा था। तभी मदर इंडिया कॉलोनी के सामने एक व्यक्ति जख्मी हालत में मिला था। शव अरशद (Arshad) पिता अब्दुल रशीद उम्र 58 साल के रूप में हुई। वह कोहेफिजा स्थित साजिदा नगर में रहता था। अरशद को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मारी थी। वह श्यामला हिल्स में स्थित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज (Jawaharlal Nehru College) में चौकीदारी का काम करता था। पुलिस ने इस मामले में 550/23 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने के कारण हुई मौत का मामला) दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई जेएस परमार (SI JS Parmar) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी आरोपी वाहन चालक का पता नहीं चला है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: नॉन रजिस्टर्ड पेटेंट डिवाईस पेट्रोल पंप में बेची
Don`t copy text!