MP Cop News: विदेशों में क्या अच्छा की बजाय देश के लिए क्या बेहतर जानने का प्रयास करें

Share

MP Cop News: प्रशिक्षण केे लिए विदेश जाने वाले राज्य पुलिस सेवा के अफसरों से बोले डीजीपी ‘पॉजिटिव थिंकिंग के साथ कुछ न कुछ सीखें, ट्रेनिंग में बेहतर व्यक्तित्व की छाप छोड़कर आएं

MP Cop News
File Photo

भोपाल। राज्य पुलिस सेवा के लिए आयोजित मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम का उदघाटन डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने किया। इस योजना (MP Cop News, ) में अधिकारियों को प्रोफेशनल स्किल्स बढ़ाने के टिप्स दिए जाते हैं। अब तक प्रोग्राम में राज्य पुलिस सेवा के 75 अधिकारी शामिल हो चुके हैं। यह कार्यक्रम एमपी पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा की तरफ से आयोजित किया जाता है।

इन विषयों की बताई जाएगी बारीकियां

पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (Mid Career Training Programme) का शुभारंभ 29 मई को प्रशासन अकादमी में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम अधिकारियों के व्यक्तित्व और प्रोफेशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी सकारात्मक सोच के साथ हर जगह से कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करें। ट्रेनिंग के दौरान देश-विदेश में सभी प्रतिभागी अपने बेहतर व्यक्तित्व की छाप छोड़कर आएं। वहीं एडीजी पुलिस ट्रेनिंग अनुराधा शंकर (ADG Anuradha Shankar) ने कहा कि सभी प्रतिभागी अपनी व्यस्तताओं से दूर इस दौरे में कुछ नया सीखेंगे। जिससे प्रोफेशनल दक्षता और बढ़ेगी। कार्यक्रम में प्रशासन अकादमी के निदेशक मुजीबर रहमान खान ने कहा इस मिड कैरियर ट्रेनिंग में प्रतिभागियों को कोई कुछ नहीं सिखाता बल्कि वह अपने अनुभवों से सीखते हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग के दौरान इमोशनल इंटेलीजेंस और क्रिमिनल जस्टिस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों की तकनीकी बारीकियां सिखायी जाएंगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मकान मालिक पर एफआईआर
Don`t copy text!