Bhopal News: गर्भवती होने पर उजागर हुआ राज, प्रकरण दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी हुआ फरार

भोपाल। कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के सुखी सेवनिया इलाके की है। यह राज तब उजागर हुआ जब उसके माता—पिता पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में उसका इलाज करने पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसकी भनक आरोपी को भी लग गई थी। वह फरार चल रहा है।
चेकअप कराने पर खुला यह राज
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता की उम्र 17 साल है। उसके पिता के दोस्त का साला विकास यादव (Vikas Yadav) है। वह परिचय होने के चलते घर आना—जाना था। छात्रा का नंबर उसके पास था। वह उससे पहले बातचीत करता था। इसी दौरान 20 फरवरी को जब छात्रा घर पर अकेली थी तब आरोपी पहुंच गया। यहां उसके साथ जबरिया शारीरिक संबंध उससे बना लिए। यह सिलसिला आगे भी जारी रहा। कुछ दिन पूर्व उसने मेलजोल भी बंद कर दिया। इसी दौरान नाबालिग को पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। इसलिए मां उसको लेकर चेक अप कराने अस्पताल में पहुंची। यहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट में तीन महीने का गर्भ है। यह बात फिर थाने पहुंची और मामला दर्ज किया गया। एसआई रेखा गुप्ता (SI Rekha Gupta) ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने बलात्कार, धमकाने और पॉक्सो एक्ट में प्रकरण 105/25 दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।