Bhopal News: पेट्रोल बम फेंककर किया हमला

Share

Bhopal News: दो सगे भाईयों ने दिया वारदात को अंजाम, बेटियों के साथ मौजूद वृद्धा ने दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। वृद्धा पर पेट्रोल बम फेंककर हमला किया गया है। ऐसा करने के दौरान एक आरोपी भी झुलस गया है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दो सगे भाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हमले के पीछे अभी ठोस वजह सामने नहीं आई है।

बिसलरी की बोतल में पेट्रोल भरकर लाए थे

बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 17 जून की शाम साढ़े सात बजे हुई थी। जिसमें एसआई केके मालवीय (SI KK Malviya) जांच कर रहे थे। घटना को लेकर वे कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दे सके। बताया जा रहा है कि थाने में उषा जाटव (Usha Jatav) पति रामकुमार जाटव उम्र 60 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वह वनट्री हिल्स (One Tree Hills) बैरागढ़ में रहती है। वह प्रायवेट नौकरी करती है। घर पर उसकी शादीशुदा बेटी भारती जांगडी (Bharti Jangdi) आई हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। दूसरी बेटी आरती जाटव (Arti Jatav) हैं। पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी तुत्तल उर्फ मोहम्मद मकसूद (Tuttal@Mohammed Maqsood) और उसका छोटा भाई चूहा उर्फ नूर मोहम्मद (Chuha@Noor Mohammed) है। आरोपी दो बिसलरी की बोतल में पेट्रोल (Petrol) भरकर लाए थे। इसके बाद उन्होंने गाली—गलौज करते हुए बोतल में आग लगाकर घर के भीतर फेंक दिया। भीषण आग लगने के कारण घर में मौजूद उषा जाटव और उसकी दोनों बेटियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। आगजनी से घर में रखा सारा सामान जल गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगजनी में नूर मोहम्मद का हाथ बुरी तरह से झुलस गया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई आपराधिक प्रवृत्ति के भी है। बैरागढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण 158/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नौ दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!