Bhopal News: अस्पताल में मदद करके पहुंचाने वाले युवक ने बताई पुलिस को पूरी कहानी, प्रकरण दर्ज

भोपाल। नौ दिन पूर्व हुई दुर्घटना फिर मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। भोपाल (Bhopal News) देहात की परवलिया सड़क पुलिस ने इस मामले में उस प्रत्यक्षदर्शी को तलाश लिया है। वह दुर्घटना के बाद जख्मी को अस्पताल भी ले गया था। उसके खुलासे के बाद पुलिस ने ईट लोड करके ले जाने वाले ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 23 जून को मुबारकपुर (Mubarakpur) चौराहे के पास हाईवे रोड पर दोपहर तीन बजे हुई थी। दुर्घटना में जख्मी शिवम कुशवाहा (Shivam Kushwah) गंभीर रुप से जख्मी हुआ था। वह पल्सर (Pulser) एमपी—04—वायजे—8671 पर था। वह सीहोर (Sehore) जिले के अहमदपुर स्थित बदरखां का रहने वाला था। शिवम कुशवाहा को सबसे पहले बाइक से अमन अस्पताल (Aman Hospital) ले जाया गया था। पुलिस को जांच के दौरान उस बाइक (Bike) चालक की तलाश थी। इधर, इलाज के दौरान 25 जून को लालघाटी (Lalghati) स्थित केयरवेल अस्पताल (Carewell Hospital) में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने तफ्तीश करते हुए प्रत्यक्षदर्शी दिनेश विश्वकर्मा (Dinesh Vishwakarma) पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 26 साल को तलाश लिया। वह परवलिया सड़क गांव का रहने वाला है। वह अचारपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया (Acharpura Industrial Area) में गोकुलदास कंपनी (Gokuldas Company) में जॉब करता है। दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि उसके सामने दुर्घटना हुई थी। ईट वाला ट्रक (Truck) एमपी—04—जीबी—9225 सड़क किनारे था। वह बिना सिग्नल दिए मैन रोड पर आ गया। तभी सामने से आ रहे पल्सर सवार को उसने टक्कर मार दी थी। उसे मौत होने की जानकारी शिवम के ससुर रमेश से पता चली थी। पुलिस ने बयानों के आधार पर 01 जुलाई को आरोपी ईट के ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और इलाज के दौरान मौत होने का प्रकरण 162/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।