Bhopal News: पुताई करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसा, पीएम के लिए शव गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा

भोपाल। होमली हेवन्स दुकान में पुताई करते वक्त भीषण हादसा हो गया। छत पर चढ़कर काम कर रहा ठेकेदार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात की परवलिया सड़क थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
छत पर पुताई करते समय लगा करंट
परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना 01 जुलाई की सुबह साढ़े दस बजे हुई थी। घटना बायपास पर बने होमली हेवन्स (Homely Heavens) की दुकान पर हुई। यहां शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित बाजपेयी नगर (Vajpai Nagar) मल्टी में रहने वाला मुकेश मोहे (Mukesh Mohe) पिता फूलचंद्र मोहे उम्र 38 साल काम करने पहुंचा था। उसने ही पुताई का ठेका लिया था। अपने साथ वह दो मजदूरों को लेकर साइट पर काम कर रहा था। छत पर वह पुताई करने चढ़ा तो करंट की चपेट में आ गया। मुकेश मोहे मौके पर ही आग की तरह झुलस गया था। उसके पूरे कपड़ों में भी आग लग गई थी। पुलिस को सूचना राहुल मोरे (Rahul More) ने दी थी। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने मर्ग 14/25 कायम कर शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया है। मामले की जांच करने एएसआई सीएल चौधरी (ASI CL Chaudhry) मौके पर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि हादसे को लेकर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से राय ली जाएगी। वहीं जिस दुकान में हादसा हुआ उसके निर्माण कार्य से संबंधित नक्शा नियमानुसार है अथवा नहीं पता लगाया जाएगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।