Bhopal News: पुलिस थाने में रिपोर्ट करने से नाराज भाईयों ने पीटा 

Share

Bhopal News: बातचीत के बहाने वाहन में बैठाकर मैदान में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम, मीडिया से एफआईआर पुलिस ने इसलिए छुपाई

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। धारदार हथियार से वार करके एक युवक को लहूलुहान कर दिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। हालांकि पुलिस ने यह एफआईआर मीडिया से छुपाई है। खबर है कि पीड़ित को थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पर हमला किया गया है। मारपीट करने वाले दो युवक सगे भाई भी है।

जख्मी युवक को यहां लगी है चोट

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित करण गंगराडे (Karan Gangrade) पिता स्वर्गीय देवराम गंगराडे उम्र 22 साल है। वह नया बसेरा में स्थित राजीव नगर (Rajeev Nagar) बस्ती में रहता है। यह वारदात 28—29 अगस्त की दरमियानी रात एक बजे हुई थी। घटना के वक्त करण गंगरोड घर जा रहा था। तभी वहां उसे लतीफ शेख (Lateef Shaikh) मिल गया। वह उसको झांसा देकर आकाशवाणी कॉलोनी के अंदर मैदान में ले गया। यहां उसके साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। वहां उसके दो साथी अला उद्दीन शेख (Alla Uddin Shaikh) और शाहरुख शेख (Shahrukh Shaikh) भी आ गए थे। लतीफ शेख ने पीठ पर धारदार हथियार से वार करके उसको लहुलूहान कर दिया। मारपीट के दौरान उसको आंख और कान में भी चोट लगी है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 374/24 दर्ज कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि हमलावर के खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ करण गंगरोड ने थाने में शिकायत की थी। जिसकी मुखबिरी आरोपियों को हो गई थी। इस बात से नाराज होकर उक्त हमला किया गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: बीच राह में युवती का पकड़ा हाथ, जनता ने पीटकर पुलिस को सौंपा
Don`t copy text!