Bhopal News: इलाज के दौरान दो दिन बाद दम तोड़ा

भोपाल। एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। गांधी नगर इलाके में एक नाबालिग लड़की ने जहर पी लिया। इससे पहले उसको मां ने डपट दिया था। यह घटना दो दिन पहले हुई थी। नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
नाबालिग ने पी ली थी चूहामार दवा
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के मुताबिक विकास नगर (Vikas Nagar) निवासी 14 वर्षीय रूपाली सोनी (Rupali Soni) पुत्री शंकर सोनी ने 18 अप्रैल की दोपहर जहर खाया था। इससे पहले उसकी मां ने उसे लगातार फोन के उपयोग के चलते डांट दिया था। गुस्से में आकर रुपाली सोनी ने चूहामार दवा खा ली थी। यह दवा घर में ही रखी हुई थी। इसके बाद उसे उल्टियां होने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान 20 अप्रैल को बालिका की मौत हो गई। वह परिवार की इकलौती बेटी थी। वह कक्षा दसवीं में पढ़ती थी। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में परिजनों के बयान नहीं हुए है। उनके बयानों के बाद सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।