MP PHQ News: पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी हुई एक दर्जन से अधिक एडवायजरी, खराब वाहनों में फोर्स न भेजने की सलाह, मोबाइल चलाते नहीं मिलना चाहिए मैदानी कर्मचारी, रात में वाहन चलाकर न भेजने के लिए बोला गया, चार हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और मैदानी कर्मचारियों के बलों की होगी तैनाती, दो दर्जन से अधिक जिलों के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, ड्रोन से लेकर सायबर क्राइम की टीम भी करेगी हाईटेक निगरानी

भोपाल। लोकमाता देवी अहिल्या बाई के त्रिशताब्दी जयंती समारोह में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर पुलिस मुख्यालय (MP PHQ News) ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। गांधी नगर स्थित राजा भोज विमानतल से लेकर आयोजन स्थल जंबूरी मैदान तक सुरक्षा बंदोबस्त में करीब चार हजार पुलिस फोर्स तैनात होगा। इन सभी इंतजामों के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) को अधिकृत किया गया है। पीएम विजिट को लेकर 28 मई से कई चरणों की रिहर्सल शुरु होने वाली है। जिनके लिए वाहनों के चयन से लेकर रुट तय करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है।
मैदानी कर्मचारियों को मोबाइल चलाने से परहेज करने को कहा
पुलिस मुख्यालय (PHQ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा इंतजाम के लिए आधा दर्जन से अधिक बटालियन (Battalion) के जवान तैनात किए जा रहे हैं। इसमें एसटीएफ (STF) की ग्वालियर टुकड़ी भी शामिल है। इसके अलावा काउंटर टेररिज्म ग्रुप और हॉक फोर्स (Hawk Force) को रिजर्व में रखा जा रहा है। सभी बटालियन के कमांडेंट को संख्या पुलिस मुख्यालय ने बता दी है। उसके अनुसार मंजूर किए बल को भोपाल पुलिस कंट्रोल रुम में रिपोर्टिंग टाइम तय करके भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और बटालियन अफसरों को ताकीद किया गया है कि रात में वाहन कोई नहीं चलाकर पहुंचे। वाहन चालकों को पर्याप्त मात्रा में आराम करने का अवसर मिले। भारी वाहन हैं तो वहां दो चालकों को तैनात किया जाए। मैदानी कर्मचारियों को मोबाइल चलाने से परहेज करने के लिए बोला गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने यह भी कहा कि जिन भी बल को वाहनों से भेजा जा रहा है उनकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। पुलिस मुख्यालय की तरफ से यूनिफॉर्म पहनने से लेकर अन्य आवश्यक निर्देश मैदानी कर्मचारियों को देने के लिए बोला है।
अफसरों के बीच बैठकों का दौर जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मई की दोपहर एसपीजी की एक टुकड़ी दोपहर में पहुंचने वाली है। जिसके अफसर शाम को भोपाल पुलिस के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। 28 मई को कार्यक्रम के अनुसार दो बार रिहर्सल की जाएगी। उसमें सामने आई कमियों को ठीक करने के बाद अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम से एक दिन पूर्व होगी। इस बैठक को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में इंटेलीजेंस विंग के अफसरों के बीच महत्वपूर्ण बैठक समाचार लिखने तक जारी है। इधर, एक अन्य बैठक सायबर क्राइम मुख्यालय में जारी है। यहां अफसरों के साथ सोशल मीडिया के जरिए निगरानी पर चर्चा चल रही है। जबकि रेडियो मुख्यालय में ड्रोन और वायरलैस को लेकर अफसरों के बीच बैठक चल रही है। इन सभी बैठकों की रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को दी जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।