Bhopal News: पड़ोसी के खिलाफ अब दर्ज की गई एफआईआर, आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर

भोपाल। एक शादीशुदा महिला के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ इलाके की है। रातीबड़ में शादीशुदा महिला के साथ सनसनीखेज तरीके से ज्यादती करने का एक मामला सामने आया है। उसके साथ यह सिलसिला पिछले तीन महीनों से चल रहा था। हालांकि पुलिस के पास इस बात का कोई उत्तर नहीं है कि वह कभी थाने आई थी या नहीं। प्रकरण में आरोपी अभी फरार चल रहा है।
घर में घुसकर जबरन बनाए शारीरिक संबंध
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 30 साल है। आरोपी उसके ही गांव में रहने वाला पड़ोसी है। ज्यादती की घटना दिसंबर, 2024 से चल रही थी। जिसमें 07 मार्च को प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता घरेलू काम करती है। पीड़िता के पडोस में रहने वाला आरोपी उसके घर पर तीन महीने पहले भी घुस गया था। उस वक्त भी उसके साथ ज्यादती हुई थी। दो दिन पूर्व उसका पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। जिसकी जानकारी आरोपी को थी। वह मौका पाकर घर में घुस गया। उसने फिर शारीरिक संबंध बनाए। पड़ोसी की हरकतों से तंग आकर उसने पति को पूरी आपबीती बता दी। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। रातीबड़ थाना पुलिस ने प्रकरण 86/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई उर्मिला अहिरवार (SI Urmila Ahirwar) कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी उसके पति और बच्चों को मारने की धमकी देकर यह ज्यादती को अंजाम दे रहा था। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।