Bhopal Cop News: शहर के कई थानों में घुसा कोरोना

Share

Bhopal Cop News: मामले को दबाने में जुटे पुलिस के अधिकारी, आधा दर्जन से अधिक थानों के कर्मचारी संक्रमित

Bhopal Cop News
नवीन पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर। भोपाल पुलिस की तरफ से जारी File Photo

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना की लहर फैल गई है। इसे तीसरी लहर कहा जा सकता है। दूसरी लहर में सरकार की तमाम व्यवस्थाएं चौपट हो गई थी। अस्पताल में पलंग, आक्सीजन से लेकर आवश्यक दवाएं गाय​ब हो गई थी। दूसरी लहर की ही तरह तीसरी लहर की चपेट में सबसे पहले पुलिस विभाग आया है। खबर है कि शहर (Bhopal Cop News) के आधा दर्जन थानों में कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस बात पर पुलिस के अधिकारी पर्दा डाले हुए हैं।

यह बोले शहर के अफसर

जानकारी के अनुसार चूना भट्टी थाने में एक हवलदार कोरोना संक्रमित हुआ है। उसके बावजूद थाने में वैसे ही काम किया जा रहा है जैसा आम दिनों में होता है। इसके अलावा कोलार, टीटी नगर और बैरागढ़ थाने में भी कोरोना संक्रमित स्टाफ हो चुका है। कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है। लेकिन, थानों को सैनिटाइज से लेकर दूसरे सुरक्षा इंतजाम को लेकर अफसर सुध नहीं ले रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में पुलिस विभाग को पिछले साल काफी नुकसान पहुंचा था। इसी महीने गणतंत्र दिवस की परेड भी है। जिसमें कर्मचारी अपना नियमित रि​हर्सल कर रहे हैं। इस मामले में एडिशनल सीपी सचिन अ​तुलकर (Additional CP Sachin Atulkar) ने कहा कि भोपाल जिला बल में 7 अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित है। वहीं अन्य इकाई में 41 संक्रमित है। इन दोनों संख्या को मिलाए तो भोपाल में 48 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित है। इस कारण शहर में कई पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज थाने में ही लगाए जा रहे है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी कर्मचारियों के लिए कैंप लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मा​ता—पिता केे निधन होने के बाद शादी से मुकरा

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!