MP Crime : युवक को पेशाब पीने के लिए किया मजबूर, कर ली आत्महत्या

Share

आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल, गिरफ्तार

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 20 वर्षीय युवक को पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। घटना से दुखी युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया है। गुरुवार को पुलिस ने घटना की जानकारी दी, बताया कि मामले में दो महिलाओं समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना अमोला पुलिस थाना इलाके (Amola Police Station Area) की है। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी (TI Amit Chaturvedi) ने बताया कि सज्जोर गांव (Sajjor Gaon) में रहने वाले विकास शर्मा (Vikas Sharma) ने बुधवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सुसाइड नोट में विकास शर्मा ने मनोज कोली (Manoj Koli), तारावती कोली (Tarawati Koli) और प्रियंका कोली (Priyanka Koli) को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था।

सुसाइड नोट के मुताबिक बुधवार को विकास शर्मा गांव के एक हैंडपंप से पानी भर रहा था। इस दौरान तीनों आरोपी भी हैंडपंप पर पानी भरने पहुंचे थे। विकास शर्मा जब अपने बर्तन को भर रहा था तो पानी के कुछ छींटे आरोपियों के बर्तन में चले गए। पानी की कुछ बूंदे इतनी नागवार गुजरी कि आरोपियों ने विकास से विवाद करना शुरु कर दिया और उससे मारपीट भी की।

आरोपी मनोज कोली ने विकास के बर्तन में पेशाब कर दी और उसे पीने के लिए विकास को मजबूर किया। इस दौरान कलावती कोली और प्रियंका कोली ने भी मनोज का साथ दिया और विकास पर पेशाब पीने के लिए दवाब बनाया। इस निम्नतम दर्जे की बदसलूकी और अपमान से विकास बुरी तरह दुखी हो गया और वो अपने घर लौट गया। जहां उसने सुसाइड नोट लिखा और फांसी के फंदे से झूल गया। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त विकास जल चढ़ाने मंदिर जा रहा था। तभी आरोपियों ने उसके साथ बदसलूकी की थी।

यह भी पढ़ें:   Honour Killing : चचेरे भाई ने बहन—बहनोई और आठ साल के मासूम पर डंपर चढ़ाया

शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल (Rajesh Singh Chandel) ने द क्राइम इन्फो डॉट कॉम (www.thecrimeinfo.com) को बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ भी है। आत्महत्या करने वाले युवक विकास शर्मा के रिश्तेदार बल्लू शर्मा ने आरोपियों के रिश्तेदार कोमल नाम के शख्स की हत्या की थी। जिसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही है। एसपी राजेश सिंह ने ये भी बताया कि विकास शर्मा को पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया था। विकास शर्मा ने अपने साथ की गई बदसलूकी का वीडियो बना लिया था। पुलिस ने पास वो वीडियो भी मौजूद है।

पुलिस अधिकारी चतुर्वेदी ने कहा कि आरोपियों पर आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया। मनोज कोली, तारावती कोली और प्रियंका कोली को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, करारा उप-पुलिस अधिकारी जीडी शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: एमपी में चेहरे के साथ उतरेगी आप: डॉ संदीप पाठक
Don`t copy text!