Bhopal News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली ड्रायवर की लाश

Share

Bhopal News: 20 दिन पहले छोड़ी थी नौकरी, नई काम की कर रहा था तलाश

 

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। फांसी के फंदे पर एक ड्रायवर की लाश बरामद (Bhopal Hanging Case) हुई है। यह हादसा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कोलार इलाके का है। हादसे की सूचना पुलिस को मृतक के परिजनों के दी थी। मृतक ने 20 दिन पहले की नौकरी छोड़ दी थी। वह नई नौकरी की तलाश कर रहा था। घटना स्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जांच अधिकारी ने फोन नहीं उठाया

कोलार थाना पुलिस के अनुसार रविवार—सोमवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे नरेंद्र विश्वकर्मा ने रिश्तेदार के मौत की सूचना दी थी। मृतक की पहचान सुमित विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वह बैरागढ़ चीचली का रहने वाला था। सुमित विश्वकर्मा (Sumit Vishwkarma) प्रायवेट गाड़ी चलाता था। परिजनों ने पुलिस को बताया 20—22 दिन पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी। तब से वह नई नौकरी की तलाश कर रहा था। रविवार रात खाना खाकर सोया था। रात परिजनों ने जब उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका (Suicide News) था। घटना स्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद नहीं किया है। कोलार पुलिस मर्ग 16/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच एएसआई बाल बिहारी (ASI Bal Bihari) के पास है। हालांकि उनसे घटनाक्रम को लेकर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: सुसाइड के मामले को पार्टनर ने बेहोशी बताकर पुलिस को धोखा दिया

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!