Bhopal News: पटरी पर लाश देखने के बाद उसकी ही लाश आगे मिली!

Share

Bhopal News: चार घंटों के भीतर 10 किलोमीटर के फासले में दो व्यक्तियों की रेलवे पटरी पर मिली लाश

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) रेलवे पटरी से जुड़ी है। गुरुवार सुबह चार घंटे के भीतर 10 मीटर के रेलवे ट्रेक में दो व्यक्तियों की लाश मिली। यह सूचना बारी—बारी से जब पुलिस कंट्रोल रुम में प्रसारित हुई तो गफलत मच गई। खबर तो यह भी है कि एक व्यक्ति की लाश जो अभी भी अनजान की है उसको देखने वाला व्यक्ति ही आगे जाकर मृत हालत में मिला था। हालांकि पुलिस कह रही है कि यह भ्रम की स्थिति एक साथ चली अलग—अलग दो सूचनाओं की वजह से बन गई थी।

मोबाइल से खुलेगा राज

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 24 जून की सुबह पांच बजेरेलवे पटरी पर लाश मिली थी। यह जानकारी आरपीएफ के आरक्षक हेमराज ने दी थी। शव अज्ञात व्यक्ति की है जिसकी उम्र लगभग 45 साल है। पुलिस को मौके पर एक एंड्रायड मोबाइल मिला था। उस मोबाइल की मदद से परिजनों को तलाश किया जा रहा है। मृतक का चेहरा ट्रेन में टकराने से बुरी तरह खराब हो गया है। पुलिस इस घटना को आत्महत्या का केस मान रही है। इसी लाश की पहचान के लिए एक युवक वहां आया था। जिसके कुछ देर बाद उसकी भी लाश पुलिस को एमपी नगर इलाके में पटरी पर मिली है। पुलिस दोनों मौत में कोई कनेक्शन है या नहीं यह पता लगा रही है। हालांकि एमपी नगर पुलिस का कहना है कि एक साथ दो लोगों की लाश रेलवे पटरी पर होने से यह भ्रम फैला था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बदनामी के लिए शौचालय का किया इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

लाश देखने की जानकारी मिली

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

एमपी नगर पुलिस को रचना नगर इलाके में एक लाश मिली थी। आधार कार्ड से शव की पहचान हुई। शव की पहचान पिपलानी निवासी संजय सिंह पिता केएन सिंह 52 साल के रुप में हुई। उसके परिवार में रिश्तेदारों से संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। पत्नी भी उससे अलग रहती है। संजय सिंह (Sanjay Singh) के स्थायी ठिकाना अभी पुलिस को ​नहीं मिला है। हालांकि अवधपुरी में उसके एक मकान की जानकारी मिली है। पुलिस इस संबंध में भतीजे से हकीकत का पता लगा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजय सिंह रेलवे पटरी पर चलते हुए शाहपुरा पुलिस को भी मिला था। उसको रोककर पुलिस ने पूछा तो वह किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी दे रहा था। इसलिए उसको भी लाश दिखाई गई थी।

Don`t copy text!