Guna Crime News: सनकी पति ने नौ जिंदगियों को लगा दिया दांव पर

Share

Guna Crime News: पेट्रोल छिड़ककर परिवार को आग मेें झोंका, दो मासूम बच्चों समेत एक ही परिवार के नौ सदस्य गंभीर

Guna Crime News
अस्पताल में झुलसे लोगों से बातचीत करते पुलिस के अधिकारी

गुना। नशे का आदी और सनकी एक व्यक्ति के कारण नौ जिंदगियां दांव पर लग गई। यह दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के गुना (Guna Crime News) जिले की है। यहां घरेलू कलह के चलते पति ने पेट्रोल छिड़ककर पूरे घर में आग लगा दी। इस घटना में दो मासूम बच्चे समेत नौ लोग गंभीर रुप से झुलसे (Guna Burning Case) हैं। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

सुलह कराने आया था परिवार

घटना राघोगढ़ के विदौरिया गांव (Bidouriya Village) की है। यह घटना 13 अक्टूबर की शाम 7 बजे हुई थी। यहां जितेंद्र केवट पिता राजेंद्र केवट उम्र 35 साल का परिवार रहता है। जितेंद्र केवट (Jitendra Kevat) की उसकी पत्नी गोलू केवट उम्र 30 साल से पिछले छह महीने से नहीं बन रही थी। पत्नी गोलू केवट (Golu Kevat) का दावा है कि उसका पति जितेंद्र केवट नशा करता है। जिसके कारण घर में विवाद होता है। इसलिए गोलू केवट के भाई अपने जीजा को समझाने के लिए मंगलवार को घर आए थे। पूरा परिवार एक ही कमरे में बैठकर मनमुटाव को दूर करने पर बातचीत कर रहा था।

सिलेंडर फटने से ज्यादा नुकसान

सनकी आरोपी जितेंद्र केवट वहां सुलह के दौरान आपा खो बैठा। उसने तांव में आकर सभी लोगों पर पेट्रोल (Guna Petrol Burn Case) छिड़क दिया। फिर आग लगा दी जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। जब यह किया गया उस वक्त जितेंद्र की पत्नी गोलू केवट सिलेंडर पर काम कर रही थी। नतीजतन, पेट्रोल की आग से सिलेंडर भी फट गया। इस कारण आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। चारों तरफ चीख—पुकार के साथ भगदड़ मच गई। घायलों में से जितेंद्र केवट और उसके दो मासूम बेटों सौरभ-रितिक (Saurabh And Kritik) को गंभीर हालत में भोपाल हमीदिया अस्पताल इलाज के लिए रैफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : गणेश, दुर्गा उत्सव पर रोक, नहीं निकलेंगे ताजिया

यह भी पढ़ें: शहर के सलमान लुटेरी दुल्हन के झांसे में ऐसे फंसे कि उनका सबकुछ लुटता चला गया

यह भी झुलसे

घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी। हालांकि थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) ने उनमें विराम लगाया। थाना प्रभारी ने बताया कि जितेंद्र केवट और उसका 10 साल का बेटा सौरभ 90 फीसद झुलसा है। इसी तरह दूसरा छोटा बेटा 7 साल का रितिक केवट 70 फीसदी झुलसा है। आग से झुलसने वालों में पत्नी गोलू केवट के अलावा मंटी पुत्र नानू लाल केवट उम्र 36 साल निवासी थाना जामनेर,धर्मेंद्र पुत्र बंटी लाल उम्र 17 साल, फूल सिंह पिता रामहेत उम्र 40 निवासी मनासा, मिश्रीलाल पुत्र टीकाराम उम्र 60 साल निवासी विदोरिया और शांति बाई पत्नी मिश्रीलाल उम्र 58 साल हैं। पिता और उसके दो पुत्रों के अलावा झुलसे लोग करीब 40 से 50 फीसद झुलसे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!