Bhopal Theft Case: पुलिस हजार के नीचे नहीं मान रही, पीड़ित लाख पर अड़ा

Share

छह तौला से अधिक सोना, नकदी, उपकरणों समेत लाखों रुपए का माल चोरी

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस हजार पर अटकी है। लेकिन, पीड़ित कह रहा है लाखों का माल है। बात हो रही है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई चोरी की एक वारदात (Bhopal Theft Case) की। यहां से चोर करीब साढ़े छह तौला वजनी सोने के जेवरात और नकदी ले गए। इधर, एक दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए कीमती उपकरण (Madhya Pradesh Theft Case) ले गए।

महज पंद्रह मिनट में माल चोरी

घटना अशोका गार्डन स्थित गल्ला मंडी इलाके की है। यहां शोभा महाले (Shobha Mahale) पति धनराज महाले उम्र 42 साल का परिवार रहता है। पति सिविल इंजीनियर है। मकान दो मंजिला है। शोभा चाय बना रही थी तभी वारदात हुई। मकान से चोर अंगूठी, मंगलसूत्र, नकदी समेत करीब 80 हजार रुपए का माल ले गए। शोभा महाले का कहना है कि चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब साढ़े तीन लाख (Ashoka Gargan Ilake Main Chori) रुपए है। लेकिन, पुलिस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि केवल 15 मिनट में इतने सारे जेवरात समेट ले जाना चौका देने वाला है।

सूने दुकान पर चोरों का धावा

इधर, अयोध्या नगर स्थित दुर्गेश विहार में एक दुकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। शिकायत छत्रसाल नगर निवासी नित्यानंद सिंह (Nityanand Singh) पिता शिवजी उम्र 48 साल ने दर्ज कराई है। चोर दुकान से बैटरी, इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरे समेत करीब 73 हजार रुपए का माल ले गए। नित्यानंद ने बताया कि उन्होंने 17 जून को दुकान बंद कर थी। अगले दिन उन्हें दुकान का ताला टूटा मिला था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Accident : बंसल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर की कार को मारी टक्कर
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!