Umaria Crime : एफआईआर के बदले युवती से मांगी एएसआई ने उसकी अस्मत

Share
Umaria Crime
सांकेतिक फोटो

एसपी ने जांच के दिए आदेश, रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची थी थाने

उमरिया। मध्यप्रदेश पुलिस पर (Umaria Crime) यह गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप एक युवती ने लगाए हैं। मामला उमरिया के पाली थाना क्षेत्र का है। घटना सामने आते ही एसपी सचिन शर्मा ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार घटना 19 जून की है। युवती (Umaria Crime) की उम्र 19 साल की है जो पाली थाना क्षेत्र के वार्ड-9 इलाके में रहती है। उसी मकान में उसकी विधवा बुआ भी रहती है। बुआ और उसके बीच अनबन होती रहती है। बुआ का (Umaria Crime) बेटा जो पेड़ पर चढ़ गया था। उसे फटकार कर उसने भगा दिया। इस बात से आवेश में आई बुआ ने उसको जमकर धुन दिया। इसमें उसके शरीर में कई जगह चोट आई। जिसके बाद वह रिपोर्ट दर्ज कराने (Umaria Crime) थाने पहुंची। थाने में उसकी मुलाकात एएसआई एनएन प्रजापति से हुई। आरोप है कि युवती को करीब चार घंटे तक बैठाए रखा गया। इसके बाद उसे मेडिकल कराने के नाम पर अस्पताल तो भेजा गया। लेकिन, पीएमएलसी (Umaria Crime) करने की बजाय उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर थाने वापस लाया गया। इसके बाद एएसआई ने उससे कहा कि वह उसकी पूरी तरह से मदद कर देगा। वह मजबूत एफआईआर भी कर देगा। इसके बदले में उसे एक दिन बिस्तर में सोना पड़ेगा।

नाराज हुई (Umaria Crime) युवती ने हंगामा मचाया और शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंच गई। मामला अफसरों के पास पहुंचने पर हंगामा हो गया और एसपी को जांच करने के आदेश जारी करने पड़े। हालांकि एएसआई के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीडि़त युवती के बयानों के आधार पर रिश्तेदार पर भी मामला दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अभिषेक गैस एजेंसी के पास मिली लाश की हुई पहचान
Don`t copy text!