MP Police Gossip: थाने की आरती लेकिन प्रसाद बंटा बाहर

Share

पुलिस के एक अफसर को वास्तुदोष का इतना खतरा

Madhya Pradesh Police Gossip
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस थाने की एक आरती की चर्चा इन दिनों बड़े चटखारे लेकर एक—दूसरे को बताई जा रही है। मामला है भी बड़ा संवेदनशील। घटना एक स्मगलर से जुड़ी हुई है। इसी स्मगलर से एक महिला के संपर्क थे। दोनों की मुलाकात शहर के एक होटल में होती थी। देर रात होने वाली इस मुलाकात की भनक किसी को नहीं होती थी। लेकिन, एक दिन यह मुलाकात का मामला थाने पहुंच गया। हालांकि यह पूरी कहानी ही कार्रवाई से गायब कर दी गई। पर भीतर ही भीतर अफसर एक—दूसरे के कान में इस मंत्र को फूंक रहे है। खबर है कि जो महिला देर रात सेवाओं के लिए आती थी। उसके साथी अगले दिन आए और माल लूट ले गए। बेचारे स्मगलर थाने पहुंचे तो उनसे सामान का हिसाब मांग लिया गया। हिसाब देते कैसे इसलिए चुपचाप पूरे मामले को जहर का घूंट समझकर पी लिया। लेकिन, थाने में उसे घूंट समझकर नहीं पिया गया। मामले में ऐसा पर्दा डाल रखा है कि किसी को भनक भी नहीं लग सकी। इस घटना को एक महीना बीत चुका है।

अफसर का खौफ
शहर के एक अफसर को इन दिनों वास्तु दोष का भय सता रहा है। उनके इस भय से स्टाफ बड़ा हलाकान रहता है। अफसर ने धीरे—धीरे करके पूरा कार्यालय तुड़वा दिया हैं। जो चीजे नीचे थी उसको उपर लाई जा रही है। जो उपर थी उसको नीचे किया जा रहा है। इतना ही नहीं टाइल्स के रंग वास्तु के अनुकूल न होने पर उसे उखाड़े भी जा रहे है। मेहमानों की एंट्री से लेकर बैठने की कुर्सी सबकुछ वास्तु के अनुसार सजाई और संवारी जा रही है। इसके भीतर की कहानी है। साहब का कुछ महीने लगभग तबादला हो ही गया था। लेकिन, आखिरी वक्त में साहब ने ब्रहृमास्त्र चलाकर अपनी कुर्सी बचा ली थी। उसके बाद से उन्हें वास्तु का भय सताने लगा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए मांगे जेवरात गिरवी रखे

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!