Bhopal Roobbery: चोरों को अब पैसा नहीं किराना चाहिए

Share

राजधानी की दो किराना दुकानों के ताले तोड़कर चोर आटा, दाल, चावल, साबुन समेत हजारों रुपए का माल ले गए

Bhopal Roobbery
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) देश में कोरोना महामारी ने अर्थ, सामाजिक तंत्र के साथ—साथ अपराधियों (Bhopal Intention Of Thieves) के तरीकों में भी बदलाव ला दिया है। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो चोरी की वारदातों (Bhopal Robbery Case) से यह उजागर भी होता है। यह मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के कोलार और बागसेवनिया इलाके के हैं। यहां चोरों ने किराना दुकान (Bhopal Grocery Store Robbery) को अपना निशाना बनाया। लेकिन, दुकान से नकदी छोड़कर केवल किराना माल बटोर ले गए। मतलब साफ है कि चोरों ने यह वारदातें (Bhopal Stolen Case) ऐशोआराम के लिए नहीं बल्कि पेट की भूख मिटाने के लिए की है। फिलहाल वारदात करने वाले चोरों का सुराग पुलिस को अब तक नहीं लग सका है।

कोलार थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि डी—सेक्टर सर्वधर्म निवासी संजय पलखनिया (Sanjay Palkhaniya) की घर के नजदीक किराना दुकान है। उन्होंने 14 अप्रैल की रात 8 बजे दुकान बंद कर दी थी। अगले दिन सुबह आस—पास रहने वाले लोगों ने बताया कि दुकान का शटर उठा हुआ है। वहां जाकर देखा तो सर्फ एक्सल पाउडर, सोयाबीन तेल के पाउच, सरसो तेल की शीशी, सांची घी के पैकेट, अन्य किराना सामान और नकदी 5 हजार रुपए ले गए। चोरी गया अधिकांश माल किराने का था। संजय ने शक जताया है कि इतना सामान लोड करने के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल भी चोरों ने किया होगा। इसी तरह बागसेवनिया थाना पुलिस ने भी किराना दुकान में चोरी का मामला दर्ज किया है। घटना बागमुगालिया बस स्टाप के नजदीक की है। यहां चोरों ने विजय कुमार जैन (Vijay Kumar Jain) की दुकान को अपना निशाना बनाया। यहां से भी चोर शक्कर, आटा, दाल, चावल, साबुन, तेल समेत करीब 75 हजार रुपए का माल ले गए हैं। किराना दुकान को निशाना बनाने की यह घटनाएं भोपाल में दूसरे चरण में हुए लॉक डाउन के आदेश के बाद की यह पहली घटना है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तलाकशुदा पति ने मैरिज हॉल के पास मचाया गदर 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!